Ad 1

पत्रकार ने जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन, जनपद पंचायत में RTI की जानकारी मांगी फोटोकापी शुल्क अधिक मांगने पर की शिकायत

पत्रकार ने जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन, जनपद पंचायत में RTI की जानकारी मांगी फोटोकापी शुल्क अधिक मांगने पर की शिकायत

 

खलील मंसुरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर विकासखंड उदयगढ़ जनपद पंचायत उदयगढ़ मैं सरपंच सचिव के द्वारा सूचना के अधिकार में जानकारी मांगने पर फोटोकॉपी की राशि ज्यादा बताने पर पत्रकार राजू डावर ने दिया कलेक्टर को लिखिभत आवेदन

आवेदन में बताया कि मेरे द्वारा दिनांक 4/07/ 2023 को जनपद पंचायत उदयगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयगढ़ में 40 ग्राम पंचायत की 2 वर्ष की 5 वित्तीय जानकारी के बिल बाउचर एसटीएस की प्रमाणित कॉपी एवं 15 वित्तीय वर्ष की जानकारी केस बुक बिल वाउचर एसटीएस की प्रमाणित काफी और बिंदु क्रमांक 3 ग्राम पंचायत के 2 वर्ष के 14 व वित्तीय वर्ष के बुक बिल वाउचर की प्रमाणित छायाप्रति और बिंदु क्रमांक 1 से लेकर 11 तक की जानकारी मांगी गई थी जिसमें ग्राम पंचायतों द्वारा प्रति फोटोकापी की राशि ₹2 ₹3 ₹5 एवं ₹20 तक बढ़ाकर सरपंच सचिव द्वारा शील साइन लगाकर मुझे मेरी दुकान पर दिया है एवं बिना आवक जावक के बिना रजिस्ट्री एंट्री के लेटर दिए हैं हर एक ग्राम पंचायत का फोटो कॉपी का अलग-अलग रेट लगाया गया है यह है कि नियमानुसार ₹2 का फोटो कॉपी देने है लेकिन डराने धमकाने के लिए ग्राम पंचायत से लेटर में हजारों की राशि बताई जा रही है यह है कि मेरी स्वयं की फोटो काफी और ऑनलाइन की दुकान है जिसमें मैं स्वयं ₹2 काफी करके देता हूं और 100 से 200 फोटोकापी करने पर ₹1 करके देता हूं लेकिन सरपंच सचिव पंचायतों के द्वारा हजारों काफी कराने पर भी ₹20 पर फोटो कॉपी करके दे रहे हैं जबकि सूचना के अधिकार के नियम के विरुद्ध है एक पत्रकार को इस तरह से लेटर देकर गुमराह किया जाता है तो आम नागरिक के साथ में किस तरह का व्यवहार होता होगा।

क्या है आवेदन में

 श्रीमान कलेक्टर महोदय

 जिला अलीराजपुर मध्य प्रदेश

विषय सूचना के अधिकार में जानकारी मांगने पर फोटोकापी की राशि ज्यादा बताने के संबंध मेंl

महोदय,

उपरोक्त विषय में नम्र निवेदन है कि मैं राजू डावर पिता मगरसिंह डावर ग्राम उदयगढ़ का निवासी हू । मेरे द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2023 को जनपद पंचायत उदयगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयगढ़ में 40 ग्राम पंचायत कि 2 वर्ष पाचवी वित्त वर्ष जानकारी के बिल वाउचर एसटीएस एस्टीमेट की प्रमाणित काफी एवं 15 वित्तीय वर्ष की जानकारी केस बुक वाउचर एसटीएस की प्रमाणित काफी ओर बिंदु क्रमांक 3 ग्राम पंचायत के 2 वर्ष के 14वें वित्त वर्ष केस बुक बिल वाउचर एसटीएस स्टीमेट की प्रमाणित छायाप्रति और बिंदु क्रमांक 1 से लेकर 11 तक की जानकारी मांगी गई थी जिसमें ग्राम पंचायतों द्वारा प्रति फोटोकापी की राशि ₹ 2, 3 रु, ₹5 एवं ₹20 तक बढ़ाकर सरपंच सचिव द्वारा सील साइन लगाकर मुझे मेरी दुकान पर दिया है एवं बिना आवक् जावक के बिना एंट्री के लेटर देकर मुझसे तुमने मांगी जानकारि करके मनमानी तरीके से बातचीत की जा रही है ।हर एक पंचायत का फोटो कॉफी रेट अलग अलग है ।

यह है की नियम अनुसार 2रु पर काफी जानकारी देना है, लेकिन डराने धनमाने के लिए ग्राम पंचायत से लेटर मे हजारों की राशि बताई जा रही है ।

यह है की मेरी स्वम की फोटो कॉफी ओर ऑनलाइन की दुकान हे जिससे मे स्वम 2 रुपये फोटो कॉफी करके ग्रामीणों को देता हू ओर 100से 200 फोटो कॉफी करने पर 1 रुपये करके देता हू ।लेकिन ग्राम पंचायतों के द्वारा हजारों फोटों काफी करने पर भी 20रु तक पर फोटो कॉफी करके दे का बताया जा रहा है जबकी सूचना के अधिकार के नियम के विरुद्ध है जिसके ऊपर समस्त सचिव पर कार्रवाई की जाना चाहिएl

यह है कि जनपद पंचायत उदयगढ़ कि 40 ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए का घोटाला कर रखा है ।सभी पंचायतो मे मशीनों से कार्य किया जा रहा है। 

यह है कि मैं राजधानी न्यूज़ चैनल से पत्रकार हू पत्रकार को इस तरह के नोटिस देकर गुमराह किया जाता है तो फिर आम नागरिक के साथ में किस तरह का व्यवहार होता होगा यह एक सोचने का विषय ।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त सरपंच सचिव ग्राम पंचायतों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |