Ad 1

अलीराजपुर पुलिस ने अपहृत नाबालिग को गुजरात से किया बरामद,

अलीराजपुर पुलिस ने अपहृत नाबालिग को गुजरात से किया बरामद,

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.08.23 को फरियादी के द्वारा थाना कोतवाली मे आकर सूचना दि कि, उसकी नाबालिग पुत्री ग्राम कवठू भील फलिया घर से दिनांक 23.07.23 को कही चली गई है। फरियादी की सूचना पर थाना कोतवाली में तत्काल अप.क्रं. 446/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। घटना चुंकि नाबालिग के अपहरण की होनें से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शीवराम तरोले के अधीनस्थ अपहृता की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। 

गठित पुलिस टीम के द्वारा सूचना दिनांक से ही अपहृता की तलाश हेतु लगातार संवेदनशीलता के साथ गंभीरता से प्रयास किये गये। अपहृता की तलाश हरसंभव स्थान पर की गई। पुलिस टीम के लगातार गंभीरता से प्रयास किये जानें के परिणामस्वरूप ज्ञात हुआ, कि अपहृता गुजरात के किसी स्थान पर होनें की मुखबीर सूचना होनें से सॉयबर टीम की मदद ली गई, जिस पर ज्ञात हुआ कि मोरबी गुजरात में अपहृता गई हुई है। पुलिस टीम के द्वारा पीडिता को मोरबी गुजरात से दिनांक 19-08-2023 को दस्तयाब कर थाना कोतवाली लाया गया तथा प्रकरण में विधिसम्मत कार्यवाही करते हुये पीडिता के कथनों के आधार पर पीडिता को वनस्टाप सेण्टर अलीराजपुर में रखा गया है, जहां से पीडिता को न्यायालय प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। 

उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बधाई दी गई है तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले, उप निरीक्षक अन्द्रेयास कटारा, मआर संजीवनी, मआर ललीता व सायबर सेल प्रआर. 06 दिलीप को नियमानुसार पुरस्कृत करनें की घोषणा की है।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |