दिव्यांगों को जातिगत कोटा देने एवं विशेष भर्ती अभियान चलाने के संबंध में सीएम के नाम कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
दिव्यांगों को जातिगत कोटा देने एवं विशेष भर्ती अभियान चलाने के संबंध में सीएम के नाम कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
इरशाद मंसुरी
अलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र के ग्राम डाबड़ी के दिव्यांगजन मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप।
दरअसल दिव्यांग छात्रों के साथ हो रहे अन्याय और धोखे के खिलाफ सरकार हमारी मदद करने वहीं मुरैना 77 फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी लगे अभ्यार्थियों के नाम मात्र की एफ. आई. आर. की गई है। परंतु अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है, ये लोग फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर हम दिव्यांगों का हक अधिकार छीन रहे हैं। यह लोग हमारी जगह चयनित हो जाते हैं जिस वजह से वास्तविकता में जो दिव्यांग है। वह विद्यार्थी बाहर हो जाता है, और उसके बाद प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की जाती है। जिसकी वजह से हम
जीवन भर नौकरी नहीं लग पाते हैं। 2016 तक जातिगत कोटा दिया जाता था। जिसमें सभी जाति समुदाय के लोग नौकरी लगते थे. परंतु जब से यह कोटा समाप्त किया है। तब से खासकर पिछड़ी जनजाति जैसे अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी इन भर्ती परीक्षाओं में बहुत कम चयनित हो रहे है। अतः शासन
प्रशासन से हमारी मांग है कि हमें जातिगत कोटा दिया जाए साथ ही साथ हमें केवल 6% कोटा ही आरक्षित किया गया है जिसे बढ़ाकर 12% किया जाए और सरकार हमें स्थाई रोजगार प्रदान करें, दिव्यांगों को उनकी योग्यता के अनुसार विभागों में सीधी भर्ती दे, ताकि वह अपना गुजरा भत्ता कर सके।
ज्ञापन देने
राजसिह डुडवे, मुकेश चौहान, सुरेन्द्र चौहान,शेर सिंह मावड़ा, मुकेश मंडलोई, दिलीय मोहनिया
रेवला बामनीया,रमेश बामनीया, मेसरू बामनिय, बसलीया मुकेश चौहन, रेलसिंह अमलियार,