Ad2

पटवारी संघ ने 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश को लेकर दिया ज्ञापन , 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन, निराकरण की गुहार

पटवारी संघ ने 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश को लेकर दिया ज्ञापन , 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन, निराकरण की गुहार

इरशाद मंसूरी

अलीराजपुर/कट्ठीवाड़ा मध्यप्रदेश पटवारी संघ के तत्वावधान में कट्ठीवाड़ा के पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही पटवारी 23 अगस्त से 25 अगस्त तक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे व 26 व 27 अगस्त को को शासकीय अवकाश होने से मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होंगे। पटवारी 26 अगस्त को भोपाल में आयोजित तिरंगा रैली में सम्मिलित होकर शासन को अंतिम चेतावनी देंगे। इसके बाद भी यदि शासन पटवारियों की जायज मांगों के संबंध में महापंचायत का ऐलान कर आदेश जारी नहीं करता है तो आंदोलन के अंतिम चरण में हड़ताल पर चले जाएंगे।

मंगलवार को कट्ठीवाड़ा तहसील अध्यक्ष अकलेश चौहान
पटवारी योगेंद्र चौहान नीलम चौहान नितेश डावर शिवराम निगवाल सुरेश डावर कैलाश डावर राजेश मुवेल मथुरा लाल अहीरवाल समस्त तहसीलों कट्ठीवाड़ा के पटवारी सम्मिलित हुए और कट्ठीवाड़ा तहसीलदार सविता राठी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी। इसमें ऑनलाइन कार्य बंद करने के साथ तीन दिन की हड़ताल और भोपाल में जमावड़ा शामिल है।

ज्ञापन के माध्यम से पटवारियों ने बताया कि बीते 25 वर्षों से वेतनमान वृद्धि नहीं की गई है। इस लिए huवेतनमान वृद्धि के साथ समयमान वेतन, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी, संसाधनों की उपलब्धता कराने की बात कही। पटवारी संघ के अध्यक्ष अकलेश चौहान पटवारी योगेंद्र चौहान नीलम चौहान सहित अन्य मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |