लाडली बहना से लें कर सारी योजनाए चालू रहेंगी: केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान
कट्ठीवाड़ा में प्रथम आगमन पर केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान का अद्वितीय स्वागत
कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट
मध्यप्रदेश कि भाजपा सरकार ने अपने क्षेत्र में पैसा एक्ट लागु कर रखा हैं कैसे कोई आपकी भूमि का अधिग्रहण कर लेगा, आप लोग ऐसी अफवाहों पर भरोसा नहीं करें। साथी ही केंद्र कि मोदी सरकार एवं राज्य की मोहन यादव कि सरकार मिल कर विकास के नये कीर्तिमान खड़े करेंगे। यह बात वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाती विकास मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने कट्ठीवाड़ा में आयोजित जनसभा में कहीं।
मंत्री पद ग्रहण करने के बाद कट्ठीवाड़ा प्रथम आगमन पर केबिनेट मंत्री श्री नागारसिंह चौहान का कट्ठीवाड़ा मण्डल कर्यकर्ताओ ने अद्वितीय स्वागत किया। कार्यक्रम के आरम्भ में बिरसा मुण्डा चौक श्री चौहान ने भगवान बिरसा मुण्डा कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जिसके बाद कट्ठीवाड़ा मण्डल के कार्यकर्ताओ ने श्री चौहान का पुष्पहार से स्वागत किया एवं पैदल रैली निकली गई जिसमे मुख्य मार्ग से होते हुए हवेलीखेड़ा में रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान पुरे रास्ते आम जनता द्वारा श्री चौहान का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। जिसके बाद जनपद पंचायत प्रांगरण में श्री चौहान ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए शासन कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को लाभ दिलवाने के लिया अधिकारीयों को काम करने के लिए कहाँ तथा सभी विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को भी नियमित रूप से कर्यालय पर काम करने कि बात भी कहीं। कार्यक्रम में वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाती विकास मंत्री श्री नागरसिंह चौहान, पूर्व जनपद अध्यक्ष भदू भाई पचाया, जनपद अध्यक्षा श्रीमती शर्मी पचाया, किशोर शाह प्रदेश कार्यकरणी सदस्य, रिंकेश तवर अलीराजपुर मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ भजपा नेता मुकाम सिंह डावर, कट्ठीवाड़ा मण्डल अध्यक्ष सुनील कनेश, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नानसिंह चौहान, मण्डल महामंत्री प्रवीण चौहान, जिला उपाध्यक्ष विजय बामनिया, महिलाओ मोर्चा अध्यक्ष श्र्रीमती सीमा सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा जयराजसिंह जादव, मण्डल महामंत्री जितेंद्र चौहान, अशोक बरिया, वसीम अली, महेन्द्र बामनिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।