Ad2
Banner1

दिव्यांगों को जातिगत कोटा देने एवं विशेष भर्ती अभियान चलाने के संबंध में सीएम के नाम कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

दिव्यांगों को जातिगत कोटा देने एवं विशेष भर्ती अभियान चलाने के संबंध में सीएम के नाम कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

इरशाद मंसुरी

अलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र के ग्राम डाबड़ी के दिव्यांगजन मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप।

 दरअसल दिव्यांग छात्रों के साथ हो रहे अन्याय और धोखे के खिलाफ सरकार हमारी मदद करने वहीं मुरैना 77 फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी लगे अभ्यार्थियों के नाम मात्र की एफ. आई. आर. की गई है। परंतु अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है, ये लोग फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर हम दिव्यांगों का हक अधिकार छीन रहे हैं। यह लोग हमारी जगह चयनित हो जाते हैं जिस वजह से वास्तविकता में जो दिव्यांग है। वह विद्यार्थी बाहर हो जाता है, और उसके बाद प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की जाती है। जिसकी वजह से हम

जीवन भर नौकरी नहीं लग पाते हैं। 2016 तक जातिगत कोटा दिया जाता था। जिसमें सभी जाति समुदाय के लोग नौकरी लगते थे. परंतु जब से यह कोटा समाप्त किया है। तब से खासकर पिछड़ी जनजाति जैसे अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी इन भर्ती परीक्षाओं में बहुत कम चयनित हो रहे है। अतः शासन

प्रशासन से हमारी मांग है कि हमें जातिगत कोटा दिया जाए साथ ही साथ हमें केवल 6% कोटा ही आरक्षित किया गया है जिसे बढ़ाकर 12% किया जाए और सरकार हमें स्थाई रोजगार प्रदान करें, दिव्यांगों को उनकी योग्यता के अनुसार विभागों में सीधी भर्ती दे, ताकि वह अपना गुजरा भत्ता कर सके।

ज्ञापन देने 

राजसिह डुडवे, मुकेश चौहान, सुरेन्द्र चौहान,शेर सिंह मावड़ा, मुकेश मंडलोई, दिलीय मोहनिया  

रेवला बामनीया,रमेश बामनीया, मेसरू बामनिय, बसलीया मुकेश चौहन, रेलसिंह अमलियार,

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |