Ad 1

पटवारी संघ ने 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश को लेकर दिया ज्ञापन , 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन, निराकरण की गुहार

पटवारी संघ ने 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश को लेकर दिया ज्ञापन , 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन, निराकरण की गुहार

इरशाद मंसूरी

अलीराजपुर/कट्ठीवाड़ा मध्यप्रदेश पटवारी संघ के तत्वावधान में कट्ठीवाड़ा के पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही पटवारी 23 अगस्त से 25 अगस्त तक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे व 26 व 27 अगस्त को को शासकीय अवकाश होने से मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होंगे। पटवारी 26 अगस्त को भोपाल में आयोजित तिरंगा रैली में सम्मिलित होकर शासन को अंतिम चेतावनी देंगे। इसके बाद भी यदि शासन पटवारियों की जायज मांगों के संबंध में महापंचायत का ऐलान कर आदेश जारी नहीं करता है तो आंदोलन के अंतिम चरण में हड़ताल पर चले जाएंगे।

मंगलवार को कट्ठीवाड़ा तहसील अध्यक्ष अकलेश चौहान
पटवारी योगेंद्र चौहान नीलम चौहान नितेश डावर शिवराम निगवाल सुरेश डावर कैलाश डावर राजेश मुवेल मथुरा लाल अहीरवाल समस्त तहसीलों कट्ठीवाड़ा के पटवारी सम्मिलित हुए और कट्ठीवाड़ा तहसीलदार सविता राठी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी। इसमें ऑनलाइन कार्य बंद करने के साथ तीन दिन की हड़ताल और भोपाल में जमावड़ा शामिल है।

ज्ञापन के माध्यम से पटवारियों ने बताया कि बीते 25 वर्षों से वेतनमान वृद्धि नहीं की गई है। इस लिए huवेतनमान वृद्धि के साथ समयमान वेतन, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी, संसाधनों की उपलब्धता कराने की बात कही। पटवारी संघ के अध्यक्ष अकलेश चौहान पटवारी योगेंद्र चौहान नीलम चौहान सहित अन्य मौजूद थे।

नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |