करंट लगने से युवक की गई जान,बिजली रिपेयरिंग कार्य करते वक्त हुआ हादसा
करंट लगने से युवक की गई जान,बिजली रिपेयरिंग कार्य करते वक्त हुआ हादसा।
मकसुद खान की रिपोर्ट
अलीराजपुर-नानपुर में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार नानपुर मस्जिद मोहल्ला निवासी शोएब पिता शरीफ लाइट फिटिंग का कार्य करता था। आज दोपहर करीब 3 बजे लाईट रिपेरिंग करने गया जहाँ पर कार्य करते वक्त करंट लगा उसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नानपुर ले जाया गया वहाँ से उसे गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर रेफर किया गया। अलीराजपुर अस्पताल पहुचने पर डॉक्टरों ने शोएब को मृत घोषित कर दिया।
नानपुर में आक्सीजन मिलती तो बच सकती थी जान
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नानपुर में आक्सीजन सुविधा होती तो शायद शोएब की जान बच सकती थी ड्यूटी पर मौजुद डाक्टर कलम बघेल द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पर संसाधन की कमी से जुझ रहा उप स्वास्थ्य केन्द्र पुर्व में भी नानपुर में बहुत सी घटनाएं हुई है जिसमें समय पर प्राथमिक उपचार के दौरान संसाधन नही मिलने से कितने ही लोगो की जान चली गयी है। नानपुर वासियो की काफी लंबे समय से डॉक्टरों व अस्पताल में सुविधा को लेकर मांग रही है लेकिन अभी तक कोई निराकरण नही हुआ है । आज की घटना को लेकर नानपुर की जनता का यही सवाल है कि आखिर उनको कब तक ये सुविधाएं उपलब्ध होगी और कितने शोएब को अपनी जान गवानी पड़ेगी।