मीरा क्लिनिक का हुआ शुभारंभ, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री माधोसिंह डावर ने फीता काटकर शुरुआत
मीरा क्लिनिक का हुआ शुभारंभ, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री माधोसिंह डावर ने फीता काटकर शुरुआत
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में आज 27 अगस्त रविवार को मीरा क्लीनिक का शुभारंभ हुआ । मध्यप्रदेश राज्य वन विकास अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री माधोसिंह डावर ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। डॉ. शोहेल इकबाल मकरानी BHMS आज से नगर वासियो को अपनी सेवाएं देंगे। इस खुसी के मौके पर इष्ट मित्र सहित सभी ने डॉ. शोहेल इकबाल को सुभकामनाये दी।
यह रहे उपस्थित
क्लीनिक के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि श्री माधोसिंह डावर, विशेष अतिथि श्री मति निर्मला डावर अध्यक्ष नगर परिषद आजाद नगर,श्री नारायण अरोड़ा उपाध्यक्ष नगर परिषद,श्री इंदर सिंह डावर अध्यक्ष जनपद पंचायत आजाद नगर,श्री भूपेंद्र डावर,हाजी शब्बीर पटवारी,डॉ. रियाज आदि उपस्थित रहे।