50 किलो के विशाल अजगर को किया वन विभाग ने रेस्क्यू , जंगल मे छोडा
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
चंद्रशेखर आजाद नगर वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत वन टोकरियां झीरण में एक विशालकाय अजगर ने ग्रामीण की पालतु बकरी निगल ली जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग आजाद नगर को दी और पुरे ग्राम में यह खबर जंगल में आग की तरह फेल गई जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम के अलावा सरपंच सचिव और कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम के साथ अजगर का रेस्क्यू किया । वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर अन्य घने जंगल में छोड़ दिया वन विभाग की टीम में बसंत चौहान, रिलेश चौहान, बारिया जी और वन विभाग के अन्य साथी मौजूद थे ।