किसानो और बिजली की समस्याओ को लेकर कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, नारेबाजी कर सोपा ज्ञापन।
इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर । जिले के किसानो और बिजली की समस्याओं तथा प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोधस्वरूप शनिवार को जिला कांग्रेस द्वारा जिला स्तरीय जंगी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियो ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध मे जमकर नारेबाजी कर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार हीरालाल अस्के को सौपा। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता, पदाधिकारीगण, पंच-सरपंच ओर कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
आदिवासी, किसान ओर गरीब वर्ग परेशान
सिनेमा चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। उक्त धरना-प्रदर्शन में जिलेभर के कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी, पंच-सरपंच और कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में शामिल हुए। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि
यह केसी भाजपा सरकार है, जिसके राज मे जिले के आदिवासी ओर गरीबो पर अत्याचार ओर अपराध दिनों दिन बढ़ते जा रहे है, विधायकों की खरीद फरोस्त कर पिछले दरवाजे से आने वाली भाजपा सरकार के राज में बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी घोटाले और भ्रष्टाचार से हर वर्ग परेशान है, आदिवासी अंचलों में बिजली की बेतहाशा कटौती ओर वॉल्टेज की समस्या से आमजन ओर किसान वर्ग जूझ रहा है, सूखी पड़ी फसलों को भाजपा सरकार खेतो मे नर्मदा लिंक परियोजना का पानी तक नहीं छोड़ रही है। भाजपा सरकार को जन आशीर्वाद यात्रा की बजाए जनता से माफी यात्रा निकालना चाहिए । श्री पटेल ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां के कलेक्टर एवं एसपी भाजपा नेताओं के दबाव में आकर काम करना बंद करें, अन्यथा चुनाव आयोग मे शिकायत की जाएगी । उन्होंने चेतावनी देते हुवे कहा की आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है, इसलिए अभी भी समय है ओर अधिकारी वर्ग संभल जाए । पटेल ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुवे कहा की महेश पटेल की जमीन तो बहुत मज़बूत है उसको कोई हिला नहीं सकता, महेश पटेल जहाँ खड़ा हो जाता है वहाँ जमीन से पानी निकाल देता है, भाजपा नेता खुद की जमीन की फ़िक्र करे, जो इस बार के विधानसभा चुनाव मे रिकार्ड मतो से हार की कगार पर खड़ा है।
कांग्रेस की रीति-नीति विकास ओर सौहार्द की
विधायक मुकेश पटेल ने धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुवे कहा की कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति हमेशा से विकास ओर सौहार्द की रही है, झूठ, फरेब, भय ओर आतंक फैलाना भाजपा नेताओं का काम है । संपूर्ण प्रदेश में बदलाव की लहर ओर कांग्रेस पार्टी के पक्ष मे लहर चल रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण रूप से बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी होंगे । उन्होंने कहा की भाजपा आदिवासी, किसानो ओर गरीबो के साथ भेदभाव करती है, जिलेभर में बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है, वॉल्टेज की समस्या से खेतो मे सिचाई नहीं हो रही है । भाजपा सरकार फसलों से प्रभावित किसानों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा राशि प्रदान करें। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा की कांग्रेस पार्टी किसान और गरीब वर्गों के साथ खड़ी है, उनकी लड़ाई हम सड़कों पर उतरकर लड़ेंगे । धरना प्रदर्शन को कई कांग्रेसी नेताओं ने सम्बोधित कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की। कार्यक्रम पश्चात कांग्रेसी नेता सिनेमा चोराहे स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी स्मारक पर पहुंचे जहाँ उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । इसी दौरान आक्रोषित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खंडवा-बड़ोदा हाइवे मार्ग पर मप्र मुख्यमंत्री के पुतले दहन करने का प्रयास किया, परंतु पुलिस उक्त पुतले को छीनकर अपने साथ ले गईं इधर पुतले को आग लगाने एवं बुझाने को लेकर कार्यकर्ता एवं पुलिस के बिच 10 मिनट तक छिना छपटी देखने को मिली ।