मौत के दो घंटे बाद भी कोई जिम्मेदार नही पहुचे शव को रोडपर रखकर किया चक्काजाम
परिजनों ने चिकित्सा अधिकारी पर लगाये आरोप कहा करेंगे चक्का जाम
मकसुद खान की रिपोर्ट
अलीराजपुर-जी हां हम बात कर रहे है जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर के उप स्वास्थ केंद्र नानपुर की जो कि ला परवाहि के केंद्र मे तब्दील है यहां स्वास्थ सुविधा के नाम से कुछ भी नही जिसके कारण आज इरफान पिता अख़्तर अजमेरी उम्र 36 निवासी कुम्हार मोहल्ला नानपुर की मृत्यु हो गयी। अगर समय डॉक्टर और ऑक्सीजन मिल जाता तो जान बच सकती ।बीते दिनों भी करंट लगने से एक युवक की ऑक्सीजन नही होने से मौत हो गयी थी। जिसके मुद्दे को हमारे संवाददाता द्वारा गम्भीरता से उठाया गया था फिर भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया फलस्वरूप आज एक और युवक को अपनी जान गवानी पड़ी।