Ad2
Banner1

ब्लॉक कांग्रेस सोंडवा ने बिजली ओर किसानो की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रैली निकालकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर जिले के सोंड़वा में किसानो ओर बिजली की समस्याओ को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोंड़वा के तत्वाधान मे विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ता द्वारा प्रदर्शन कर रैली निकालकर एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार छोटेगिरी गोस्वामी को सौपकर उचित कार्यवाही की मांग की। इस दौरान कांग्रेसियो ने चेतावनी देते हुवे कहा की किसानो की समस्याए हल नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगी । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान, जिला मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरदास भाई सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आदिवासी ओर किसान विरोधी भाजपा सरकार

इसके पूर्व कांग्रेसियो ने प्रदर्शन कर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही लोक लुभावनी ओर झूठी घोषणा करने मे लगे हुवे है, वह जहां भी जाते हैं घोषणाओं की झड़ी लगा देते हैं । आज प्रदेश के ग्रामीण अंचलो मे बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है, बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी ओर भ्रष्टाचार चरम पर है, बिजली की समस्या से किसान जूझ रहे हैं, उनकी खेती में खड़ी फसल सूखने की कगार पर है। भाजपा सरकार को आदिवासी किसानों की कोई चिंता नहीं है, वह सिर्फ पूंजीपतियों की चिंता करती है। विधायक पटेल ने भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप का मंच से जवाब देते हुवे कहा की भाजपा नेताओं ने सरकार मे रहते हुवे 15 साल तक राज किया तो उन्होंने आदिवासियो भाइयो के लिए क्या काम किया, मेरे 5 वर्षीय विधायक कार्यकाल में मेने कभी किसी का बुरा नहीं किया, भलाई के ही काम किए है, मेने ग्रामीणों की मुलभुत सुविधाए बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, पेयजल टेंकर, विद्युत डीपी, हेडपम्प खनन उपलब्ध कराए है, उन्होंने कहा की मुझे मेरे क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है ओर जनता के आशीर्वाद से प्रचण्ड मतो से विजय होकर आपका जनसेवक बनकर सेवा का मौका मिलेगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया की कांग्रेस पार्टी आदिवासी, दलित ओर गरीब वर्गो की हितेषी पार्टी है, कांग्रेस ने हमेशा इन वर्गो का भला ही किया है, वही भाजपा आदिवासी, किसान ओर गरीब वर्ग विरोधी पार्टी है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आगामी विधानसभा चुनाव मे एकजुट ओर मजबूती के साथ जुटकर विधायक पटेल को भारी मतो से विजय बनाने का संकल्प दिलाया । सभा को संगठन मंत्री दिवान एवं सरपंच अंगरसिंह, पूर्व सरपंच ऊषान गरासिया ने सम्बोधित कर कांग्रेस की रीति-नीति पर प्रकाश डाला 

क्या है ज्ञापन मे

कांग्रेस द्वारा सोपे गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में क्षेत्र के किसानों द्वारा अपनी फसले बोने के बाद अब आधी फसले तैयार है, बारीश न होने के कारण उक्त फसलें बर्बाद होने की कगार पर है ओर समस्त किसान प्राकृतिक आपदा झेल रहे है । किसानों को नियमित विद्युत प्रदाय नहीं दी जा रही है, बिजली वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है। जिससे फसलों को पानी देने में काफी परेशानी झेलना पड़ रही है। किसानों की उक्त विद्युत समस्या को देखते हुए जरूरी है की विद्युत प्रदाय नियमित होने के साथ आवश्यक वोल्टेज सुचारू रूप से प्राप्त हो। क्षेत्र के किसानो की जो फसले प्रभावित हुई है सरकार उसका तत्काल सर्वें करवाकर मुआवजा राशि प्रदान करे । इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं सरपंच मोहन निगवाल, जिला पंचायत सदस्य बिहारीलाल डावर, पूर्व सरपंच रिकला भाई, नीरज सस्तीया, जनपद सदस्य कंजारिया, हिंगा सौलिया , खुमला सरपंच, नानजी सरपंच, गणपत सरपंच, जेमा डोडवा सरपंच, हिंगवाल भाई, शैलेन्द्र डूडवे, रतनसिंह जमरा, अंतरसिंह चौहान, दरियावसिंह , मुकेश चौहान सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |