Ad2
Banner1

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर-जिले के ग्राम छोटी जवारी निवासी रायसिंग पिता नानका उम्र 50 वर्ष अपने खेत मे काम कर रहा था कि अचानक समीप के जंगल से शेर ने आकर रायसिंग पर हमला कर दिया अपनी जान बचाने के लिए रायसिंग ने शेर से सामना किया और हिम्मत कर अपने आप को शेर के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब हो गया परन्तु गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था मे रायसिंग घर पहुचा तो घर वालो ने उसकी हालत देख कर तुरंत 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलवाई । तत्काल 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुची जिसमे ऑन ड्यूटी E M T करणसिंग सोलंकी और पॉयलेट राजेश भूरिया रायसिंग को लेकर C H C उदयगढ़ गए । उदयगढ़ में प्राथमिक उपचार के दौरान हालात ठीक नही होने पर जिला चिकित्सालय अलीराजपुर रेफर किया गया।

 

कहा का है क्या है मामला

थाना उदयगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव छोटी जुवारी में रायसिग पिता नानका उम्र 58 वर्ष निवासी नाका फलिया ग्राम छोटी जुवारी पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। किसान अपने खेत से घर लौटते समय 6:00 बजे शाम को ने हमला कर दिया उसे गॉव वाले कि मदद् से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़ लाया गया वहां से प्राथमिक उपचार कर मरीज को डॉक्टर राज गर्ग द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |