जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।
जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-जिले के ग्राम छोटी जवारी निवासी रायसिंग पिता नानका उम्र 50 वर्ष अपने खेत मे काम कर रहा था कि अचानक समीप के जंगल से शेर ने आकर रायसिंग पर हमला कर दिया अपनी जान बचाने के लिए रायसिंग ने शेर से सामना किया और हिम्मत कर अपने आप को शेर के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब हो गया परन्तु गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था मे रायसिंग घर पहुचा तो घर वालो ने उसकी हालत देख कर तुरंत 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलवाई । तत्काल 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुची जिसमे ऑन ड्यूटी E M T करणसिंग सोलंकी और पॉयलेट राजेश भूरिया रायसिंग को लेकर C H C उदयगढ़ गए । उदयगढ़ में प्राथमिक उपचार के दौरान हालात ठीक नही होने पर जिला चिकित्सालय अलीराजपुर रेफर किया गया।
कहा का है क्या है मामला
थाना उदयगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव छोटी जुवारी में रायसिग पिता नानका उम्र 58 वर्ष निवासी नाका फलिया ग्राम छोटी जुवारी पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। किसान अपने खेत से घर लौटते समय 6:00 बजे शाम को ने हमला कर दिया उसे गॉव वाले कि मदद् से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़ लाया गया वहां से प्राथमिक उपचार कर मरीज को डॉक्टर राज गर्ग द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।