मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की
मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की
इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर, पूरे विश्व में 18 सितंबर से 25 सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। ऐसे में कुंड ग्राम बड़ी जिला अलीराजपुर में संचालित दिव्यांग बच्चों का छात्रावास जो की जिला शिक्षा केंद्र के सहयोग से आनंद सर्विस सोसायटी मूक बधिर दिव्यांग बच्चों की संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है ने शीला बर्फा मूक बधिर को इस छात्रावास का वार्डन नियुक्त किया है। कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने शीला बर्फा को इस अवसर पर बधाई दी एवं दिव्यांग सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी सफलता बताया। उन्होंने मूक बधिर बच्चों के लिए जिला प्रषासन की ओर से हर संभव सहयोग के लिए आष्वस्त किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी और जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण ने शीला बर्फा को बधाई दी। मध्य प्रदेश में शीला बर्फा पहली ऐसी मूक बधिर महिला है जो अधीक्षक के पद पर नियुक्त की गई है। अभी तक दृष्टि दिव्यांग व अन्य निःशक्तजन इस पद पर नियुक्त हुए लेकिन संभवत पहली बार मूक बधिर महिला वार्डन बनी है शीला बर्फा जो पूर्ण रूप से मूक बधिर है। इन्होंने मूक बधिर बच्चों को पढ़ाने का डिप्लोमा किया है एवं बैचलर आॅफ सोशल वर्क की डिग्री के अलावा डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स किया है। शीला के पति संतोष बर्फा भी मूक बधिर है वे भीं बच्चों को सांकेतिक भाषा सिखाएंगे। इस अवसर पर संस्था सचिव श्री ज्ञानेंद्र पुरोहित, उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश तिवारी एवं स्टाफ सदस्य श्री रामसिंह कनेश उपस्थित थे।