Ad2
Banner1

जिला कांग्रेस ने सेवाभावी डॉ. आर.मंडल सर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।

जिला कांग्रेस ने सेवाभावी डॉ. आर.मंडल सर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।

इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर नगर के चिकित्सालय में लंबे समय तक स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले स्व. डॉ. रामु मंडल सर को श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । उल्लेखनीय है की मप्र के जबलपुर शहर में अलीराजपुर चिकित्सालय से कुछ वर्ष पूर्व सेवानिवृत होकर गए डॉ. मंडल का गत दिनों ह्रदयगति के चलते निधन हो गया । उनके निधन की सूचना मिलते ही अलीराजपुर नगर में शोक की लहर छा गई, हर कोई निधन की खबर से ग़मगिन नज़र आया । स्व. डॉ. मंडल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुवे जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा की डॉ. मंडल सर एक सेवाभावी चिकित्सक थे, उन्होंने अलीराजपुर चिकित्सालय में करीब 35 वर्षों तक रहकर अपनी सेवाएं दी है, पटेल परिवार ओर स्व. मंडल सर का पारिवारिक संबंध रहा है, उन्होंने चिकित्सालय मे बिना संसाधन के कई जटिल सफल आपरेशन किए है। उन्होंने आदिवासी अंचल में लंबे समय तक पूरी निष्ठा के साथ, निस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवाएं दि है, उनके योगदान को जिलेवासी ओर अंचल के लोग कभी नहीं भूल पाएंगे । जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा कि स्व. डॉ. मंडल सहज ओर सरल स्वभाव व्यक्तित्व के धनी थे, उनके पास जो भी उपचार कराने जाता था, वह संतुष्ट होकर ख़ुशी ख़ुशी आता था, ऐसे चिकित्सक का अचानक चले जाना चिकित्सा के क्षेत्र मे बहुत बड़ी क्षति है। जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने कहा की डॉ. मंडल सर सर्वधर्म समाज के लिए मसीहा के रूप मे जाने जाते है , उन्होंने बिना भेदभाव के मरीजों की निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी है, ऐसे चिकित्सा क्षेत्र के मसीहा की भरपाई शायद ही वर्तमान मे कोई अन्य चिकित्सक कर पाएंगा । शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पँवार ने कहा की डॉ. मंडल सर को देखते ही मरीजों की आधी बीमारी दूर हो जाया करती थी, उनका नगरवासियो के प्रति विशेष लगाव था, वह आधी रात को भी उठकर मरीजों को उपचार करते थे । श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे युवा विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण मंडलोई, पूर्व पार्षद राजेंद्र राठौर गुड्डू, अनूप सोमानी, बंटी सोमानी, अजहर चंदेरी, राहुल परिहार सोनू वर्मा, सर्वेश सिसोदिया, मनीष थेपड़िया, अंकित माहेश्वरी, मनीष चौहान, शम्मी चावड़ा, पिंटू सेन, ईरफ़ान मंसूरी, इरशाद मंसूरी आदि ने स्व. डॉ. मंडल को श्रद्धासुमन अर्पित कर चिकित्सा क्षेत्र मे दिए गए योगदान को याद किया ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |