पुलिस दीदी कार्यक्रम के तहत स्कूल/छात्रावास मे कार्यक्रम आयोजित किये गये।
पुलिस दीदी कार्यक्रम के तहत स्कूल/छात्रावास मे कार्यक्रम आयोजित किये गये।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि पुलिस का महिला अपराधों के प्रभावी नियंत्रण की दिशा मे नवाचार के रूप मे पुलिस दीदी कार्यक्रम तैयार किया गया
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास द्वारा दिनांक 27 सितम्बर 2023 से अलीराजपुर पुलिस की महिला पुलिस अधि/कर्म.की टीम के द्वारा महिला/बच्चीयों पर होनें वाले अपराधों की संवेदनशीलता को दृष्टीगत रखते हुये, जिले मे नवाचार के रूप मे पुलिस दीदी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पुलिस दीदी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा पुलिस दीदी कार्यक्रम से जुडी महिला पुलिस अधि/कर्म. को प्रशिक्षण दिया गया है।
पुलिस दीदी कार्यक्रम के तहत अलीराजपुर पुलिस के द्वारा बहना सुरक्षा कार्ड तैयार किया गया है, जो कार्यक्रम से जुडी महिला पुलिस अधि0/कर्म0 को दिये गये है। उक्त बहना सुरक्षा कार्ड को स्कूल, छात्रावास, आंगनवाडी केन्द्र, महिला स्वयं सहायता समूह एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को एकत्रित कर बहना सुरक्षा कार्ड प्रदाय कर महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूकता का प्रयास किया जावेगा। बहना सुरक्षा कॉर्ड की विशेषता यह है, कि इसमें महिला सुरक्षा संबंधी निर्देश एवं क्यूआर कोड दिया गया है, क्यूआर कोड को गूगल पर स्केन करने पर पुलिस के प्रमुख अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
पुलिस दीदी कार्यक्रम संपूर्ण जिल मे चलाया जा रहा है। जिसके तहत उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्री बी.एल. अटोदे के नेतृत्व मे उनके अधीनस्थ टीम के द्वारा दिनांक 30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को जिले के थाना चांदपुर, अलीराजपुर, कटिठवाडा एवं थाना नानपुर क्षेत्रान्तर्गत आनें वाले स्कूल/हॉस्टल मे महिला पुलिस अधि/कर्म.की टीम ने वहां पहुंचकर वहां के शिक्षक, वार्डन, चौकीदार एवं बच्चीयों से रूबरू चर्चा की गई तथा बच्चीयों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावारण मे उनसे चर्चा कर बहना सुरक्षा कॉड वितरीत किये गये। बच्चीयों से उनसे पढाई एवं हॉस्टल मे आनें वाली कठिनाईयों के संबंध में भी पूछा गया।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि अलीराजपुर पुलिस का महिला अपराधों के प्रभावी नियंत्रण की दिशा मे नवाचार के रूप मे पुलिस दीदी कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसके प्रथम चरण मे बहना सुरक्षा कार्ड स्कूल/हॉस्टल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिला/बच्चीयों को एकित्रत कर दिया जा रहा है। पुलिस दीदी कार्यक्रम के सफलत क्रियान्वयन हेतु अलीराजपुर पुलिस के द्वारा कुल 171 छात्रावास, जिसमें 83 बालिका छात्रावास के 8304 बालिका एवं 5248 बालकों को उक्त कार्यक्रम के तहत जागरूकता लाये जानें के उदेदश्य से 08 महिला पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा उक्त छात्रावास/स्कूलों में जाकर पुलिस दीदी कार्यक्रम के तहत जागरूकता कायक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।