नवागत सहायक आयुक्त परवाल का प्रांतीय शिक्षक संघ ने पदभार ग्रहण करने पर किया स्वागत
नवागत सहायक आयुक्त परवाल का प्रांतीय शिक्षक संघ ने पदभार ग्रहण करने पर किया स्वागत
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर नवागत सहायकआयुक्त संजय परवाल का पदभार ग्रहण करने पर प्रांतीय शिक्षक संघ ने पुष्प माला पहनाकर व मुंह मीठा कर राज्यकर्मचारी संघ, प्रांतीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला के नेतृत्व मे किया गया वाघेला ने कहा इस अवसर पर कर्मचारियों से जुड़ी हुई समस्या को लेकर भी चर्चा की गई जिस पर सहायक आयुक्त परवाल ने शिक्षकों के उच्च पदभार एवं क्रमोन्नती की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली संघ जिलाअध्यक्ष सुरेंद्रसिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रसिंह मंडलोई, जिलासंगठन मंत्री गुलसिंह सोलंकी ,ब्लाकअध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ वालसिह रावत, मीडिया प्रभारी राजेंन राठौर, महिला इकाई सदस्य श्रीमती सुनीता जाटव, सगठन प्रमुख दीपक गौर,रायसिंह गोड़,दिनेश मीणा सहित संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे