Ad2
Banner1

ऑपरेशन हेलो के तहद लौटी लोगो के चेहरे की मुस्कान, गुम हुए कुल 52 मोबाइल लौटाए, सभी ने दिया अलीराजपुर पुलिस को धन्यवाद

ऑपरेशन हेलो के तहद लौटी लोगो के चेहरे की मुस्कान, गुम हुए कुल 52 मोबाइल लौटाए, सभी ने दिया अलीराजपुर पुलिस को धन्यवाद
जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर-जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन हेलो के तहद आज पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास  द्वारा कुल 52 लोगो को खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए गए जिनकी कीमत लगभग सात लाख पचास हजार रुपये थी। अलीराजपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन हैलो अभियान पिछले दो सालों से चलाया जा रहा है जिसमे आवेदकों के गुम या चोरी हुए फोन को ट्रेस कर उन्हें लौटाया जाता है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने बताया कि पिछले दो सालों में अलीराजपुर पुलिस द्वारा कुल तीन सौ से भी ज्यादा मोबाइल फोन ट्रेस कर लौटा दिए गए है जिनकी बाजार में कीमत तकरीबन पचास लाख से भी ज्यादा होती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जब आवेदनकर्ता को मोबाइल लौटाए गए तो उनके चेहरे की खुसी का ठिकाना नही था। आवेदनकर्ता में मध्यप्रदेश होमगार्ड के अधिकारी व पुलिस के आरक्षक का भी मोबाइल फोन था । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को अपने हाथों से मोबाइल लौटाए गए साथ ही साथ भविष्य में ऐसी लापरवाही न करे जिससे मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाये यह समजाईश भी दी गयी।

सभी आवेदकों ने दिया अलीराजपुर पुलिस को धन्यवाद

हमारे संवाददाता द्वारा जब आवेदकों से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन नही था कि उनका खोया हुआ मोबाइल फोन कभी मिल पाएगा। ग्राम छकतला की छात्रा यशोदा ठकराव ने बताया कि उनके जीवन में मोबाइल की क्या अहमियत है जब उनका मोबाइल चोरी हुआ था तो उन्होंने उम्मीद ही नही की थी कि भविष्य में अब कभी मुझे मेरे मोबाइल वापस मिल जयेगा। लेकिन जब अलीराजपुर पुलीस से उनके पास कॉल आया कि आपका मोबाइल ट्रेस कर लिया गया है तब उनकी खुसी का ठिकाना नही था। यशोदा ने बताया कि किस तरह एक माध्यम वर्ग का व्यक्ति मोबाइल खरीदता है और जब उसका मोबाइल गुम हो जाता है तो उस पे क्या बीतती है ये वही जान सकता है उन्होंने मोबाइल को अपनी कार्बन कापी बताते हुए अलीराजपुर पुलिस के इस सहारनिय कार्य के लिए बहुत धन्यवाद दिया।

अलीराजपुर सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा जिसके लिए अलीराजपुर पुलिस कप्तान राजेश व्यास द्वारा भी सायबर टीम की सराहनीय कार्य के लिए प्रसंसा की गई। ये रहे मोजुद साइबर टीम के नाम- प्रधान आरक्षक दिलीप चौहान आरक्षक प्रमोद भायडिया आरक्षक राहुल तोमर

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |