Ad 1

आचार संहिता में वाहन चालकों पर कार्रवाई: हूटर लगे. काली फ़िल्म लगी. वाहनों पर अनाधिकृत नंबर प्लेट निकाली गई

आचार संहिता में वाहन चालकों पर कार्रवाई: हूटर लगे. काली फ़िल्म लगी. वाहनों पर अनाधिकृत नंबर प्लेट निकाली गई।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर के मार्गदर्शन में जिले में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वन हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा बिना नम्बर प्लेट/नम्बरों से छेडछाड करने वाले 65 वाहन चालको कार्यवाही करते हुए फोर व्हीलर वाहन में काली फिल्म लगाकर चलने वाले 14 वाहन चालको पर तथा वाहन में अनाधिकृत रुप से सायरन/हूटर लगाकर चलने वाले चालको से मोके पर ही सायरन/ हूटर निकलवाये गये। साथ ही उन पर चालानी कार्यवाही भी की गई।

 जिले में दिनांक 09.10.2023 से जारी आचार संहिता के दौरान आज दिनांक तक थाना यातायात द्वारा कुल 169 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर कुल 86,700/- समन शुल्क वसूल किया गया । यातायात थाना प्रभारी सूबेदार अर्जुनसिंह वास्केल द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |