हादसा हथनी नदी में डूबा युवक,गोताखोर तलाश में जुटे
विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍
अलिराजपुर/बड़ी खट्टाली:- हथनी नदी में डूबा युवक, गोताखोर की टीम तलाशने कर रही है। घटनाआज शुक्रवार की है। जहाँ जोबट तहसील अंतर्गत ग्राम बड़ी खट्टाली राठौड़ समाज के प्रमुख स्व कालूराम राठौड़ के दशा कार्यक्रम में परिवारजन हथनी नदी पहुचे थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे युवक नहाने के लिए नदी में उतरा और तैरते हुवे बीच पानी मे पहुच गया। जहाँ वापस लौटते समय अचानक से डूब गया। हथनी नदी में युवक को डूबते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और लगातार पुलिस गोताखोर से सम्पर्क बनाये हुए है। उन्हें गोताखोर की टीम भी तलाशने में जुट गई हैं। हालांकि अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया। उक्त युवक की पहचान सचिन गेंदालाल राठौड़ उम्र 31 वर्ष के रूप में बताई जा रही है।