मतदाता जागरूकता रैली एवं खाटला बैठक आयोजित, कलेक्टर ने निर्भीक होकर मतदान करने अपील की
विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍
बड़ी खट्टाली/अलीराजपुर । भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत खाटला बैठक जोबट विकासखंड के अन्तर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ी खट्टाली मैदान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर ने स्कूल के 18+ मतदाताओं और बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत लगभग 200 छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी रैली निकाली गई। छात्रों ने पोस्टर बैनर और नारों द्वारा ग्रामीणों को जागरूकता संदेश “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” “लोकतंत्र का करे सम्मान, निर्भीक होकर करे मतदान” देते हुए आमजनों को देश के लोकतांत्रिक विकास के लिए मतदान अवश्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई, साथ ही नवीन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया। रैली ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती हुई व ढोल मांदल की थाप पर कार्यक्रम स्थल हायर सेकंडरी स्कूल मैदान पहुँची। जहा 80 वर्षीय से अधिक बुजुर्ग मतदाता शांतिलाल जैन, दिव्यांग मतदाता शेरसिंह मावड़ा, नवीन मतदाता श्याम मुन्ना राठौड़ व हिमांशी धर्मेंद्र राठौड़ का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शाल, श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर अरविंद बेडेकर, पुलिश अधिकक्ष राजेश व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, एसडीओपी नीरज नामदेव, एसडीएम वीरेंद्रसिंह बघेल, सीईओ लाखनसिंह सिसोदिया, एसबीएम रविन्द्र नायक, एनआरएलएम कपिल सूर्यवंशी, महिला बाल विकाश अधीक्षक कालूसिंह बघेल, सहायक यंत्री मोहन मेडा, हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य धार्वे सर, चौकी प्रभारी मुकेश कनासिया, पंचायत सचिव कन्हैयालाल राठौड़, मोबलाईजर कृष्णसिंह मसानिया एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।