आचार संहिता में वाहन चालकों पर कार्रवाई: हूटर लगे. काली फ़िल्म लगी. वाहनों पर अनाधिकृत नंबर प्लेट निकाली गई
आचार संहिता में वाहन चालकों पर कार्रवाई: हूटर लगे. काली फ़िल्म लगी. वाहनों पर अनाधिकृत नंबर प्लेट निकाली गई।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर के मार्गदर्शन में जिले में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वन हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा बिना नम्बर प्लेट/नम्बरों से छेडछाड करने वाले 65 वाहन चालको कार्यवाही करते हुए फोर व्हीलर वाहन में काली फिल्म लगाकर चलने वाले 14 वाहन चालको पर तथा वाहन में अनाधिकृत रुप से सायरन/हूटर लगाकर चलने वाले चालको से मोके पर ही सायरन/ हूटर निकलवाये गये। साथ ही उन पर चालानी कार्यवाही भी की गई।
जिले में दिनांक 09.10.2023 से जारी आचार संहिता के दौरान आज दिनांक तक थाना यातायात द्वारा कुल 169 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर कुल 86,700/- समन शुल्क वसूल किया गया । यातायात थाना प्रभारी सूबेदार अर्जुनसिंह वास्केल द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी