Ad 1

जीवन में पहली बार रक्तदान किया , समाज रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहा है – संजय रावत

जीवन में पहली बार रक्तदान किया , समाज रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहा है – संजय रावत

सिलदार चौहान की रिपोर्ट 

अलीराजपुर – संदीप ने पहली बार रक्तदान किया। पिथनपुर से उगर सिंह जमरा ने रक्तदान कर कहा कि मैं आज मेरे रक्त से किसी की जन बचा कर आज मैं बहुत खुश हूं । युवाओं में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है, रक्तदान के प्रति लगातार ग्रामीण क्षेत्र में सिकलसेल के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, रक्तदान समिति के संस्थापक श्री कादू सिंह डुडवे ने कहा घर-घर रक्तदान के प्रति जागरूक करने का अभियान लिया,

अब तक 7000 से अधिक युवाओं को रक्तदान करवा चुके हैं,

युवाओं को अपने परिवार,रिश्तेदार के लिए अपने परिवार के लिएआगे आना चाहिए,

 म. प्र. आदिवासी कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय रावत ने कहा आज समाज में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है,आज हमारे जिला अस्पताल ब्लड बैंक में 200 से अधिक यूनिट संग्रहित कर के रखा है,जो इमरजेंसी में मरीजों को दिया जाता है,आज कहीं अन्य जिले से ब्लड लाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है यह सब के प्रयास से युवाओं में जागरूकता देखने को मिल रही।

मौके पर वीरेन सोलंकी, अमित जमरा हिंदू युवा जनजाति संगठन सोरवा मंडल अध्यक्ष, नूरला जमरा, कादु जमरा, अन्य साथी उपस्थित रहे ।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |