कांग्रेस ने जारी की 144 उम्मीदवारो की सूची, अलीराजपुर जोबट से इनको मिला टिकट।
कांग्रेस ने जारी की 144 उम्मीदवारो की सूची, अलीराजपुर जोबट से इनको मिला टिकट।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपनी पहली सूची जारी कर दी लेकिन अगली सूची का इंतजार अब भी बाकी फिलहाल 144 प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है कांग्रेस ने जारी की 144 लोगों की सुची अलीराजपुर से मुकेश पटेल, जोबट से सेना पटेल, झाबुआ से विक्रांत भूरिया, थादंला से वीरसिंह भुरिया ओर पेटलावद से वालसिंह मैडा का टिकट घोषित।