ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में मनाया गया।, साबुन से हाथ धोने का महत्व बताया।
ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में मनाया गया।, साबुन से हाथ धोने का महत्व बताया।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍️
अलीराजपुर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में अलीराजपुर सीएमएचओ सिविल सर्जन अलीराजपुर के मार्गदर्शन में सभी स्टाफ नर्स के द्वारा मरीज व उनके परिजनों को साबुन से हाथ धोने का महत्व बताया गया, और बताया गया कि कैसे हाथ धोने से (खास तौर पर खाने से पहले एवं शौच के बाद) कई बीमारियों से बचा जा सकता है जिसको लेकर जागरूक किया गया वही श्रीनाथ नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के द्वारा जिला चिकित्सालय में हाथ धोने संबंधी पोस्टर व रंगोली बनाकर भी संदेश दिया साथही स्वास्थ्य संबंधित बिमारियो से बचाव की जानकारी दी गयी।