अलीराजपुर विधानसभा जयस प्रत्याशी, उम्मीदवार नवलसिंह मंडलोई को मिल रहा जनता का भारी समर्थन
सिलदार चौहान की रिरिपोर्ट
अलीराजपुर – अलीराजपुर विधानसभा 191 से निर्दलीय प्रत्याशी, जयस समर्थित उम्मीदवार नवल सिंह मंडलोई को जनता का भारी समर्थन मिलता दिख रहा है। वह किसी पहचान के मोहताज नही है सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में नवल दादा के नाम से महशूर श्री नवलसिंह मंडलोई विधानसभा 191 के ग्रामीण क्षेत्र कोदला, माछलियां, मोहि, चोंगलवाट, बोराना, कवठू में खाटला बैठक कर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर रहे है। बैठक में सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो रहे है। श्री मंडलोई ने बैठक में उपस्थित जनों से कहा अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के दोनो राजनीतिक दलों ने लगातार जनता से झूठे वादे कर क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा धोखा दिया गया आदिवासियों की आर्थिक स्थिति दयनीय की है। और विधानसभा की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। वर्तमान में भी जिले में आदिवासियों की महिलाओ पर पलायन के दौरान प्रताड़ना एवं शोषण में वृद्धि हुई है।
जल , जंगल और जमीन को नया वन कानून 2023 खनिज और खनन नीति के नाम से ग्रामसभा की जानकारी और अनुमति के बिना आदिवासियों की जमीन छीनने की जिले भर में भरपूर कोशिश की जा रही है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्री मंडलोई ने कहा कि व्यक्ति को प्राथमिक आवश्यकता रोटी, कपड़ा, मकान के साथ-उसी क्रम में शिक्षा, स्वास्थ की प्राथमिकता है इस क्षेत्र की ऐसी स्थिति में आदिवासी, दलित और आम नागरिकों के जल ,जंगल जमीन और जीवन की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है।
उक्त बैठक में जयस जिलाध्यक्ष विक्रम चौहान, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश, जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, मालसिह तोमर, नवलसिहं बघेल, पृथ्वीराज मंडलोई, धनसिह मंडलोई, हटसिंह चौहान के साथ अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।