Ad2
Banner1

जयस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे  नवल सिंह मंडलोई

सिलदार चौहान की रिपोर्ट 

अलीराजपुर/ – निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्री नवल सिंह मंडलोई एक जाने-माने चेहरा आदिवासी बिजनेसमैन उद्योगपति के नाम से अलीराजपुर जिले में जाने जाते हैं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191 से निर्दलीय प्रत्याशी है ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी युवाओं का होसला बढ़ता नजर आ रहा है क्योंकि जो पिछले जो विधायक रह चुके हैं उन्होंने आदिवासी ग्रामीण गाव, फलियां में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं कर पाए जैसे बिजली, सड़क, पानी व रोड की व्यवस्था शिक्षा, स्वस्थ की व्यवस्था अनेक प्रकार के सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन ना होने के कारण आज भी आदिवासी क्षेत्र में ग्रामीण लोग गरीबी से जूझ रहे हैं ऐसे में जय समर्थित उम्मीदवार प्रत्याशी श्री नवल सिंह मंडलोई को भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प सभी संगठन मिलकर इस बार निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरा गया है

यह मुख्य मुद्दे आदिवासी समुदाय क्षेत्र में संस्कृत रीति रिवाज मूल्य परंपरा का विकेंद्रीकृत करने वाले कार्यक्रमों को ग्राम सभा के अनुमंति के बिना कोई कार्यक्रम नहीं किया जाए अलीराजपुर जिले में खनिज दोहन के लिए ग्राम सभा की समिति के अनुमति बिना भूमि अधिग्रहण न किया जाए मथवाड क्षेत्र में इको टूरिज्म के नाम से किसानों की भूमि अधिग्रहण की परियोजना ना लाई जाए आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरी की दर आज की महंगाई को देखते हुए दिन की मजदूरी प्रतिदिन ₹800 के नरेगा से दिया जाए व आंगनबाड़ी , कोटवार, चौकीदार, चपरासी आदि कर्मचारियों का वेतन कम से कम ₹24000 मासिक वेतन किए जाने की मांग एवं शासकीय कर्मचारियों को पूरानी पेंशन जैसी कई मुद्दे उठाएंगे विधान सभा में अलीराजपुर जिले में क्षेत्र में देखा जाए तो बहुत संख्या में शासकीय स्कूले बंद है इन्हे चालू करवाने मांग करेगें जो शासकीय पदो पर भर्ती प्रक्रिया सरल हो इसके अलावा भी ऑप्शन रखेंगे

हर ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र में छोटे-बड़े मुद्दे को लेकर हम विधानसभा में आवाज उठाएंगे कि आज बेरोजगार युवाओं को कैसे रोजगार दिया जाए रोजगार की व्यवस्था कराएंगे सरकारी नौकरी के लिए विधानसभा में मुद्दे उठाएंगे की कैसे हमारे क्षेत्र के लोगों को नौकरी मिल सके और रोजगार दिलाने का प्रयास करेगें निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में नवलसिंह मंडलोई जिताओ समिति सदस्य एवं ग्रामीणों उपस्थित थे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |