जोबट विधानसभा चुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जयस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य रिंकुबाला डावर ने लिया नाम निर्देशन फार्म
जोबट विधानसभा चुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जयस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य रिंकुबाला डावर ने लिया नाम निर्देशन फार्म
आदील मकरानी की रिपोर्ट
जोबट:- जयस से अधिकृत निर्दलीय उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य श्रीमति रिंकुबाला-लालसिंह डावर ने जोबट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 192 से अपनी उम्मीदवारी जताते हुए नामांकन फार्म लिया है, जोबट विधानसभा में अब त्रिकोणीय मुकाबला होने की काफी संभावना बन गई है।ज्ञात हो कि रिंकुबाला डावर के द्वारा जोबट क्षेत्र की जमीन अधिग्रहण के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए आवाज उठाते देखा गया है। जिसके परिणाम स्वरूप सरकार ने तीन गांवों की जमीन अधिग्रहण नीलामी की प्रक्रिया को स्थगित किया गया है।पहली बार मे ही उन्होंने जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव बीजेपी एवं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को हराकर भारी बहुमतों से जीत हासिल कर चुकी हैं।जयस की अधिकृत तीसरी सूची में नाम आने के बाद नामांकन फार्म लिया गया है।