बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अंतर सिंह पटेल ने दाखिल किया नामांकन
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अंतर सिंह पटेल ने दाखिल किया नामांकन
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-विधानसभा क्षेत्र 191 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अंतर सिंह पटेल ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त के चलते अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अंतर सिंह पटेल ने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ नामांकन रैली के निकालते हुए संयुक्त जिला कार्यालय पहुँचकर अपना नामांकन पत्र रिटर्निग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इसी के चलते अपने समर्थकों को संबोधित किया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अंतरसिंह पटेल से बातचीत में बताया गया कि अलीराजपुर विधानसभा में जनता को तीसरे विकल्प की तलाश थी इसी बात को मद्देनजर रखते हुए मेंने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है मुझे अलीराजपुर की जनता का आशीर्वाद चाहिए । उन्होंने कहा कि में कोई घोषणा पत्र तो नही लिए घूम रहा पर वादा करता करता हु की अगर मुझे सेवा का मौका मिला तो अलीराजपुर के विकाश में कोई कसर नही छोडूंगा। अंतर सिंह पटेल के चुनावी मैदान में उतरने से अलीराजपुर विधानसभा में बदलाव तो तय है।बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अहमद दबुक ने बताया कि जल्द ही नगर में वोट के लिए कार्यकर्ता घर घर पहुँच कर प्रचार प्रसार करेंगे।