जिला कांग्रेस द्वारा आवश्यक बैठक 06 नवंबर को, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देंगे मार्गदर्शन
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर । आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति हेतु एक आवश्यक बैठक 6 नवंबर सोमवार 11 बजे बोरखड़ स्थित विधायक निवास स्थान पर आयोजित की गई है। उक्त बैठक मे अभा कांग्रेस कमेटी सचिव संजय दत्त, संसदीय क्षेत्र प्रभारी प्रभा बेन तायवाड, जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी प्रभुप्रकाश राठौड़, सह प्रभारी मधु हीरोडकर, अलीराजपुर विधानसभा आब्वर्जर विक्रांत चौहान, जोबट विधानसभा आब्वर्जर ज्योति खन्ना, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल, अलीराजपुर प्रत्याशी मुकेश पटेल, जोबट प्रत्याशी सेना पटेल, संगठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान सहित कांग्रेसी नेता, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, मंडलम-सेक्टर प्रभारी, बीएलए, पंच-सरपंच एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे । कांग्रेस नेताओं ने ब्लॉक, युवक, शहर, महिला कांग्रेस, आदिवासी विभाग कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सेवादल, आईटीसेल पदाधिकारी, पार्षदगण, जनपद सदस्यगण, पंच-सरपंचो से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आह्वान किया है । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी ।