महान क्रांतिकारी छीतू किराड़ के जन्मभूमि सोरवा में, जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ
सिलदार चौहान की रिपोर्ट
कट्ठीवाड़ा/सोरवा – आगामी जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम को लेकर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, उसी क्रम को बढ़ाते हुए आज सोरवा में जनजाति विकास मंच एवं हिंदू युवा जनजाति संगठन के बैनर तले कार्यक्रम संपन्न हुआ!
जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण भी पहुंचे,मुख्य वक्ता के रूप में कैलाश जी अमलियार ने अपना वक्तव्य रखा,उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी छितू किराड की यह जन्मभूमि,कर्मों हैं,जो सदियों से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी,1870 के बाद अंग्रेजी हुकूमत कठिन परिश्रम के साथ यहां के आदिवासी के लिए योगदान दिया,आज भी युवा पीढ़ी को,महापुरुष के बारे में जानना चाहिए,कैलाश जी अमलियार ने कहा कि 17 वर्ष में ही बलिदान देने वाले भगवान बिरसा मुंडा भी जन आंदोलन के साथ समाज और देश के लिए क्रांतिकारी के रूप में काम किया, बिरसा मुंडा सबसे ज्यादा ईसाई मिशनरी के खिलाफ लड़ते थे,अपनी परंपरा रीति-रिवाज और संस्कृति को बचाने के लिए,हमेशा तत्पर रहते थे, उन्होंने भी जन आंदोलन के साथ अंग्रेजों हुकूमत के खिलाफ भी सामना किया,वैसे आज युवाओं को समाज और देश के लिए आगे आने की जरूरत है,युवाओं को वेद पुराण गीता और महाभारत जैसे ग्रंथ को पढ़ने की आवश्यकता है,अच्छे संस्कार के साथ संगति को सुधारने की भी बात कही, भविष्य में यहां से एक क्रांतिकारी हुए, ऐसे हजार क्रांतिकारी बने उसके लिए अपील करते हुए अच्छे डॉक्टर अच्छे इंजीनियर अच्छे शिक्षक अच्छे पद पर जाने की बात कही,उन्होंने कहा कि आज जिस हिसाब समाज,देश मजबूत हो रहा है,वैसे ही धर्म की रक्षा की बात आएगी तो समाज को भी मजबूती से खड़े होने की बात कहीं गई
कार्यक्रम में उपस्थित,जनजाति विकास मंच जिला प्रमुख गोविंद भयडिया,अलीराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष कलसिंह किराड़,पटेल झेतरिया, हिंदू युवा जनजाति संगठन सोरवा मंडल अध्यक्ष अमित जमरा,सामाजिक कार्यकर्ता कादुसिंह डूडवे,कैलाश किराड़,नानका तोमर,अजय किराड़,करमसिंह पटेल,नजरू किराड़,