Ad2
Banner1

हाथी को हल्के में लेने वाले राजनैतीक दल को चुनाव पड़ सकता है भारी

किसी के वोट काटने के लिए नही विधायक बनने के लिए लड़ रहे है चुनाव-अंतर सिंह पटेल।

अलीराजपुर-विधानसभा सीट 191 अलीराजपुर में पहली बार बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के रूप में अंतरसिंह पटेल को मैदान में उतारा है। ज्ञात हो कि आगामी 17 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार अलीराजपुर सीट से कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्री अंतर सिंह पटेल द्वारा जमीनी स्तर से प्रचार किया जा रहा है । अभी तक अलीराजपुर की जनता ने किन्ही दो दलों के बीच या फिर निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखा है परंतु इस बार चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने सभी के चुनावी समीकरण को उथल पुथल कर रख दिया है । इतना ही नही इस बार अलीराजपुर की जनता भी सिर्फ दो दलों के बीच मुकाबले को लेकर उफ़ गयी है। इस बार अलीराजपुर की जनता भी बदलाव चाहती है जिसके चलते इस बार चुनाव में यह तो तय है कि चुनाव परिणाम वाले दिन कुछ नया तो होगा। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अंतरसिंह ने जनसंपर्क के दौरान अपने संबोधन में जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि में चुनाव किसी अन्य दल के प्रत्याशी के वोट काटने के लिए नही लड़ रहा हु बल्कि में यह चुनाव विधायक बनकर जनता का सेवक बनकर सेवा करने के लिए लड़ रहा हु।अगर मुझे जनता ने जिताया तो निश्चित ही में अपने कार्यकाल के दौरान अलीराजपुर की जनता की सेवा और विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोडूंगा। अंतरसिंह पटेल द्वारा नानपुर, उमराली,सोरवा आदि जगह पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के दौरान जनता से अपील की है कि मुझे एक बार सेवा का मौका दे ताकि में अलीराजपुर के विकास को प्रगतिशील बनाऊ। हमेशा से अलीराजपुर की सीट पर यही देखने मे आया है कि या तो कांग्रेस या फिर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है परंतु इस बार जनता के रुझान से ऐसा प्रतीत होता है कि परिवर्तन निश्चित होगा और होना भी चाहिए। परिवर्तन से विकास के द्वारा खुलते है,परिवर्तन से समाज सम्रद्ध व शक्तिशाली होता है। परिवर्तन से क्षेत्र का विकास होगा। 

जागरूक जनता ने दिया अंतरसिंह को समर्थन

अंतरसिंह पटेल के जनसंपर्क के दौरान जनता का खासा समर्थन मिला। जनता ने पटेल से मुलाकात के दौरान कहा कि इस बार निश्चित रूप से वह परिवर्तन लाएंगे। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अहमद दबुक के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकताओं ने जनसंपर्क के दौरान

बसपा की हूंकार विधायक बनाओ अंतरसिंह को इस बार 
किसानों को मुस्कुराने दो अंतरसिंह पटेल को आने दो
हर पोलिंग बूथ को जितना है बसपा को सत्ता में लाना है . जैसे नारे गूंजे।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |