ग्राम अजंदा के पांच परिवार को विधायक मुकेश पटेल ने 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी
गत दिनों आग लगने से पांच परिवारों के मकान जलने की हुई थी घटना
अलीराजपुर से ब्यूरो इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर के ग्राम अजंदा में गत दिनों आग लगने से पांच परिवारों के मकान जलकर खाक होने की घटना गत दिवस हुई थी। जिसमें पीडित परिवारों को आर्थिक नुकसान हुआ था। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए विधायक मुकेश पटेल ने पीडित परिवारों को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इस संबंध में विधायक पटेल ने बताया ग्राम अजंदा के प्रकाश पिता नंदु, चंदिया पिता नंदु, हेसलिया सोलंकी, ईडला पिता नंदु और रेशमा भेरू के मकान आग लगने जल गए थे। जिन्हे विधायक स्वेच्छानुदान मद से उक्त राशि का तत्काल भुगतान करने के लिए कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पत्र दिया है। शीघ्र ही इन सभी के बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि का भुगतान हो जाएगा।