वर्ष 2023 का विशिष्ठ सम्मान समारोह तथा दो काव्य संग्रहो का हुआ विमोचन
सम्मानित कवियों में अलीराजपुर के दो कवि शामिल,जाने कौन हुए अलीराजपुर के कवि एक क्लिक में
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
श्रीसाहित्य सभा इन्दौर मप्र के बैनर तले 35 कवियों-शायरो- समाज सेवियो- कलाकारों- का सम्मान किया गया नगर के पश्चिमी क्षैत्र मे श्रीमहालक्ष्मी मंगल परिसर हवाबंग्ला रोड पर स्थित धर्मशाला के सभागार मे दोपहर 12-35 से शाम 5 बजे तक हुआ । आयोजन की अध्यक्षता डाॅ जगदीश चन्द्र उपाध्याय तथा मुख्य अतिथि डा रामलाल प्रजापति महू एवं विशेष अतिथि डाॅ लिला धूलधोये मोरे व अशोक कानूनगो रहे।
वही अलीराजपुर के लिए फक्र की बात है की अलीराजपुर के भी सम्माननीय कवी सायर सिराज खान तन्हा अलीराजपुर, डाॅ योगेश सिहं धाकरे चातक अलीराजपुर को मानद उपाधियो से अंलकृत किया इसी अवसर पर डा किरण पांचाल के गजल संग्रह( जिगर का टुकडा) तथा डा लिला धूलधोये मोरे के काव्य संग्रह का विमोचन चिया गया । संस्था के सचिव संतोष त्रिपाठी सुजान डा कृष्णा जोशी नरेन्द्र उपाध्याय नैन राखी जैन आदि ने सम्मान किया आयोजन का संचालन संस्थापक श्री चकोर चतुर्वेदी ने किया
फिर मुशायरा कवि सम्मेलन हुआ । आभार नरेन्द्र उपाध्याय ने माना ।