Ad 1

अलीराजपुर SDOP थाना प्रभारी यातायात विभाग द्वारा चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व बस मे समस्त वैध दस्तावेज रखने व क्षमता से अधिक यात्रीयों का परिवहन नही करने की समझाईश दी गई

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर वरिष्ठ कार्यालय अधिकारीयों के निर्देशानुसार जिला अलीराजपुर मे संचालित होने वाली यात्री बसों / वाहनो की यातायात पुलिस अलीराजपुर व्दारा सघन जांच की जाकर विभिन्न प्रकार के यात्री वाहनों के दस्तावेज जैसे परमीट, बीमा, फिटनेस, PUC, लायसेंस आदि की चैंकिग की गई और बसों के चालक – परिचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व बस मे समस्त वैध दस्तावेज रखने व क्षमता से अधिक यात्रीयों का परिवहन नही करने की समझाईश दी गई । साथ ही प्रातः 12/00 बजे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर के कार्यालय मे बस संचालकों की बैठक आयोजित की गई जहा उपस्थित बस मालिकों को अपनी बसों को दुरुस्त रखने व सभी वैध दस्तावेज साथ रखने, ओव्हर लोड नही चलाने व बस मे आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखने आदि सम्बधी समझाईश दी साथ ही उन्हे बताया गया की सभी अपनी बसो के ड्रायवरों / चालकों को हिदायत दे की बसो की गति नियत्रण मे रखे और ओव्हर स्पीड न करें अपनी और यात्रीयों की सुरक्षा का दायित्व आपका है ।

ये रहे उपस्थित

बैठक मे SDOP अलीराजपुर अश्वीनि कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, यातायात थाना प्रभारी सुबेदार अर्जुन वास्केल, RTO आफीस से इन्द्रजीतसेन गुप्ता, यातायात स्टाफ, राठौड़ बस मालिक राजेश राठौड़, डावर बस संचालक रितेश डावर, पंचोली बस संचालक आशुतोष पंचोली, छाबड़ा बस मालिक, नगर पालिका से श्री सुनील कापड़िया व अन्य लोग व बस प्रतिनिधी उपस्थित रहे 

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |