Ad2
Banner1

मध्य प्रदेश 52 में से 37 जिलों में संक्रमण की मार इलाज न मिलने के कारण कई मौत जनता का सवाल ज़िम्मेदार कौन

मध्य प्रदेश के हालात चिंताजनक हो गए हैं 52 में से 37 जिलों की ग्रामीण क्षेत्रों तक संक्रमण पहुंच चुका है। लोग ना केवल ‘बीमार हो रहे हैं बल्कि स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर इलाज के अभाव में दम भी तोड़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग अपने आंकड़ों में गंभीरता को छुपाने की कोशिश कर रहा है। मुख्यमंत्री के बयानों में चिंता की स्थिति साफ दिखाई दे रही है। वह चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र कुछ दिनों के लिए टोटल लॉक डाउन हो जाए लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर ऐसा कह नहीं सकते। महामारी और दर्दनाक मौत से बचना है तो लोगों को समझना होगा।

मध्य प्रदेश में 27 जिले ऐसे है,जहाँ स्थिति सबसे खतरनाक बनी हुई है

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, रीवा, बैतूल, विदिशा, धार, सतना, नरसिंहपुर, शिवपुरी, होशंगाबाद, कटनी, शहडोल, सीहोर, बालाघाट, झाबुआ, रायसेन, मुरैना, राजगढ़, सिंगरौली, सीधी, टीकमगढ़ और दतिया ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक चल रही है। इंदौर में 12000, भोपाल 13000, ग्वालियर 8000 और जबलपुर 5000 से अधिक के साथ सबसे खतरनाक स्थिति में है।

प्रेदश में 6 जिले ऐसे है जहाँ स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है

आगर मालवा, भिंड, श्योपुर, अलीराजपुर, खंडवा और हरदा मध्यप्रदेश के ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 500 से कम है। निश्चित रूप से इन जिलों में कलेक्टर एवं तमाम कोरोना कंट्रोल टीम सफलतापूर्वक काम कर रही है। यह सभी अभिवादन के पात्र हैं।

जनता को भी जागरुक होने की जरुरत है।

सरकार प्रशासन पुलिस डाँक्टर अपना काम अपनी सेवाऐ इमानदारी से दे रहे है अब आपकी भी जिम्मेदारी बनती है की आप भी प्रशासन का सहयोग करे सोशल डिस्टेंन्स का पालन करे मास्क पहने व सामाजिक दुरी अपनाए ताकी कोरोना से जंग जितने मे आसानी हो।

वैक्सीन लगवाएं और कोरोना से बचे अभी नही तो कभी नही

सरकार की गाईड लाईन के अनुसार वैक्सीन जरुर लगवाएं युमिनिटी बढाने के घरेलु उपाय भी अपनाए 45 वर्ष की आयु वाले टिका लगवाएं और दूसरों को भी जागरुक करे ताकी आप अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सके आप सुरक्षित हो तो आपका परिवार सुरक्षित है।

अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ की अपील

अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ आप सभी से अपील करता है की शासन की गाईड लाईन का पालन करे मास्क पहने सोशलडिस्टेन का पालन करे भीड भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे अपने हाथो को साबुन से अच्छी तरह बार बार धोएं क्योकि आप की सुरक्षा ही आपके परिवार की सुरक्षा है। 

नोट:- यदि किसीको भी स्वास्थ्य सुविधाओं मै कही भी ला परवाही नजर आऐ तो तुरंत सम्पर्क करे हम आपकी बात को शासन प्रशासन तक तुरंत पहुंचाएगा और हर संभव मदद आप तक पहुंचा ने मे आपको सहयोग करेगे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |