Ad 1

मध्य प्रदेश 52 में से 37 जिलों में संक्रमण की मार इलाज न मिलने के कारण कई मौत जनता का सवाल ज़िम्मेदार कौन

मध्य प्रदेश के हालात चिंताजनक हो गए हैं 52 में से 37 जिलों की ग्रामीण क्षेत्रों तक संक्रमण पहुंच चुका है। लोग ना केवल ‘बीमार हो रहे हैं बल्कि स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर इलाज के अभाव में दम भी तोड़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग अपने आंकड़ों में गंभीरता को छुपाने की कोशिश कर रहा है। मुख्यमंत्री के बयानों में चिंता की स्थिति साफ दिखाई दे रही है। वह चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र कुछ दिनों के लिए टोटल लॉक डाउन हो जाए लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर ऐसा कह नहीं सकते। महामारी और दर्दनाक मौत से बचना है तो लोगों को समझना होगा।

मध्य प्रदेश में 27 जिले ऐसे है,जहाँ स्थिति सबसे खतरनाक बनी हुई है

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, रीवा, बैतूल, विदिशा, धार, सतना, नरसिंहपुर, शिवपुरी, होशंगाबाद, कटनी, शहडोल, सीहोर, बालाघाट, झाबुआ, रायसेन, मुरैना, राजगढ़, सिंगरौली, सीधी, टीकमगढ़ और दतिया ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक चल रही है। इंदौर में 12000, भोपाल 13000, ग्वालियर 8000 और जबलपुर 5000 से अधिक के साथ सबसे खतरनाक स्थिति में है।

प्रेदश में 6 जिले ऐसे है जहाँ स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है

आगर मालवा, भिंड, श्योपुर, अलीराजपुर, खंडवा और हरदा मध्यप्रदेश के ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 500 से कम है। निश्चित रूप से इन जिलों में कलेक्टर एवं तमाम कोरोना कंट्रोल टीम सफलतापूर्वक काम कर रही है। यह सभी अभिवादन के पात्र हैं।

जनता को भी जागरुक होने की जरुरत है।

सरकार प्रशासन पुलिस डाँक्टर अपना काम अपनी सेवाऐ इमानदारी से दे रहे है अब आपकी भी जिम्मेदारी बनती है की आप भी प्रशासन का सहयोग करे सोशल डिस्टेंन्स का पालन करे मास्क पहने व सामाजिक दुरी अपनाए ताकी कोरोना से जंग जितने मे आसानी हो।

वैक्सीन लगवाएं और कोरोना से बचे अभी नही तो कभी नही

सरकार की गाईड लाईन के अनुसार वैक्सीन जरुर लगवाएं युमिनिटी बढाने के घरेलु उपाय भी अपनाए 45 वर्ष की आयु वाले टिका लगवाएं और दूसरों को भी जागरुक करे ताकी आप अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सके आप सुरक्षित हो तो आपका परिवार सुरक्षित है।

अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ की अपील

अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ आप सभी से अपील करता है की शासन की गाईड लाईन का पालन करे मास्क पहने सोशलडिस्टेन का पालन करे भीड भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे अपने हाथो को साबुन से अच्छी तरह बार बार धोएं क्योकि आप की सुरक्षा ही आपके परिवार की सुरक्षा है। 

नोट:- यदि किसीको भी स्वास्थ्य सुविधाओं मै कही भी ला परवाही नजर आऐ तो तुरंत सम्पर्क करे हम आपकी बात को शासन प्रशासन तक तुरंत पहुंचाएगा और हर संभव मदद आप तक पहुंचा ने मे आपको सहयोग करेगे।

फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने लगाई फासी, की अपनी जिवन लिला समाप्त     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |