कोलाहल अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयोजित हुई।
कोलाहल अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयोजित हुई।
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशानुसार एसडीएम अलीराजपुर श्री तपीस पांडे एवं थाना प्रभारी अलीराजपुर शिवराम तिरोले द्वारा अलीराजपुर नगर के विभिन्न धर्म के धर्मगुरूओं एवं समाज प्रमुखों की बैठक ली गई। बैठक में सभी को कोलाहल अधिनियम के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन सुनिश्चित करने संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम पांडे समस्त धर्मगुरूजन एवं समाज जन से आह्वान किया कि शासन द्वारा जारी म.प्र. कोलाहल अधिनियम के तहत जारी दिषा निर्देषों का पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी से आह्वान किया गया कि अनुमति लेकर ही निर्धारित डेसीबल पर ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सुनिश्चित हो। निर्देशों की अवहेलना पर संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में सभी के सुझाव एवं चर्चा भी गई। बैठक में विभिन्न समाज के धर्मगुरू एवं समाज जन उपस्थित थे।