मनीष शुक्ला नगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनमोनित,सचिव नितिन शाह को बनाया गया
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-चंदशेखर आजादनगर पत्रकार संघ की बैठक रविवार 7 जनवरी को आयोजित की गई। बैठक में पत्रकार संघ का गठन करने का निर्णय लिया गया । जिसमे में सर्व सहमति से नगर अध्यक्ष मनीष शुक्ला को बनाया गया, वही सचिव नितिन शाह, सहसचिव विशाल वाणी को चयनित किया गया। उपाध्यक्ष राकेश शर्मा व दिलीप भूरिया को बनाया गया। संरक्षण में वरिष्ट पत्रकार वीरेंद्र जैन, आनंद शाह, यसवंत जैन को मार्ग दर्शन में तय किया गया। कोषाध्यक्ष राजेश जैन बनाए गए वही मीडिया प्रभारी आरीफ हुसैन को बनाया गया। बैठक का मक़सद पत्रकारिता को सही दिशा में ले जाना व निष्पक्ष ओर भ्रष्टाचार को मुक्त कर जनहितैषी खबरो को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाना तय किया गया।
यह रहे उपस्थित
आजादनगर पत्रकार संघ की बैठक को सफल बनाने में वरिष्ट पत्रकार वीरेंद्र जैन, आनंद शाह, यसवंत जैन, राजेश जैन, विशाल वाणी, मनीष शुक्ला, नितिन शाह, राकेश शर्मा, दिलीप वाणी, दीपक शर्मा, दिलीप भूरिया, जितेंद्र यादव, सुरपाल झाला, अखलाक मकरानी, ऋषि शुक्ला, आरीफ हुसैन मौजूद रहे।