जोबट की घरती पर पहली बार मुस्लिम समाज की और से भव्य सामुहिक विवाह का आयोजन
शाहरुख खत्री की रिर्पोट ✍
जोबट अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि जोबट की धरती पर पहली बार एक भव्य सामुहिक विवाह का आयोजन मुस्लिम समाज के द्वारा किया गया जिसमे जोबट नगर एवं खरगोन, कुक्षी, अमझेरा, आम्बुआ भाभर देवास, बड़ौदा एवं अन्य कई जगहों के कुल 17 जोड़ों ने भाग लिया एवं विवाह के पवित्र बन्धन में बंधकर हमेशा साथ रहने का प्रण लिया। गरीब एवं आर्थिक रूप। पिछड़े तबके से आने वाले लोगों के लिए इस महंगाई के दौर में अपने बच्चों का विवाह करना एक बोझ एवं कठिन काम है। अतः इस आयोजन का मुख्य उददेश्य लोगों की कठिनाई दूर करना एवं उनके बोझ को कम करना है। ताकि एक गरीब बाप खुशी के आसुओं के साथ अपनी बेटी को बिदा कर सके। और एक बेटे का बाप सम्मानपुर्वक अपने बेटे का घर बसा सके। इस कार्यक्रम का आयोजन इस्लामपुरा रोड़ फार्म हाउस के आगे किया गया। कार्यक्रम का पूर्ण आयोजन शहर काजी सैयद मोहम्मद हसन दादाजी की सरपरस्ती में हुआ। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम का कार्यभार एवं मेनेजमेंट सैयद तनवीरूल हसन साहब ने एवं मखमुद्दीन खत्री रेजर साहब, रईस पठान ने सँभाला इस कार्यक्रम को निस्पादित करने में समाज के नौजवानों की अहम भुमिक रही।
जिसमे मुख्य भुमिका शाहरूख मकरानी, जुनेद खत्री खजांची, सलमान मकरानी, रमीज शेख राज, आमिर मकरानी, अमजद खत्री, अजहरूद्दीन कुरैशी, नासिर मकरानी, अयान मकरानी, शाहरूख खत्री, आसिफ मकरानी, अनस मकरानी, गोलू कुरैशी, मोईन खत्री, आरीफ मनिहार, शोएब मनिहार, आसिफ रंगरेज, आरिफ मकरानी वालपुर, अदनान मकरानी, आजम पठान, व अन्य की रही। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही की यह धार्मिक एवं सामाजिक एकता का प्रतीक रहा। जिसमें सभी धर्मों के गणमान्य एवं समाजसेवी नागरीक आमत्रित रहे एवं सभी ने भाग लिया। साथ ही इस भव्य कार्यक्रम में पूर्ण मुस्लिम समाज के भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का कुल खर्च सम्पूर्ण मुस्लिम समाज ने उठाया। इस कार्यक्रम कवरेज देने के लिये मिडिया ने अपनी अहम भुमिका निभाई। एवं प्रोग्राम के हर क्षण को कवर किया एवं प्रशासन अमले का सराहनीय सहयोग रहा। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन फिरोज सागर ने किया आयोजन अंजुमन इज्तेमाई कमेटी के बेनर तले किया गया एवं पुरे समाज के लोगो ने आभार व्यक्त किया।