अच्छे विचारों और लगन से मेहनत कर बनाएँ अपना सुनहरा भविष्य – नागर सिंह जी चौहान।
अच्छे विचारों और लगन से मेहनत कर बनाएँ अपना सुनहरा भविष्य – नागर सिंह जी चौहान।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर स्थानीय सी. बी. एस. ई. विद्यालय स्वामी विवेकानन्द विद्यापीठ में अलीराजपुर विधायक एवं केबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान का उत्साहपूर्ण गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंत्री जी का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर व पिथौरा पेन्टिंग भेंट कर संस्था सचिव श्री राजेश जी राठौर द्वारा किया गया। श्री चौहान ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार बच्चों की पढ़ाई एवं उनके सर्वागिण विकास के लिए सतत् प्रयास रत् है परन्तु प्रतिमाएँ निखर कर नहीं आ रहा है। श्री चौहान ने बताया कि आज के युग में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकि जिसमे सफलता पाने के लिए बहुत अधिक प्रयास एवं मेहनत करने की आवश्यकता है।
उन्होने कहा कि यदि कोई बच्चा आगे बढ़ना एवं पढ़ना चाहता है तो ऐसे प्रतिभाशाली बच्चो को मैं मदद करूंगा। श्री चौहान ने विद्यालय के बच्चो के अनुरोध पर विद्यालय में कम्युनिटी हॉल बनवाने की स्वीकृति दी। स्वागत कड़ी में संस्था के सभी शिक्षक, कमिटी सदस्य एवं बच्चो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे श्रीमाती अनिता सिंह जी चौहान सांसद प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत दशरथ सिंह जी चंदेल रिंकेश जी तंवर सचिन जी चौहान गोविंदा जी गुप्ता रितेश जी डावर शांतिलाल जी सोमानी गणपत जी गुप्ता जगदीश जी गुप्ता आदि ऊपस्थित रहे। कार्यक्रम श्रीमती का संचालन प्रियंका जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का आभार संस्था सचिव श्री राजेश जी राठौर ने माना।