गीताबाई अब अपने हाथों से स्वयं का हाथ काम कर सकेगी, रोटरी क्लब पेशेंस के प्रयास से
बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट
अलीराजपुर:- रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सहयोग से रोटरी क्लब का पेशेंस अलीराजपुर निरंतर सेवा का कार्यकर्ता आ रहा है प्रतिवर्ष स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना जो बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं उनके पलकों को समझकर बच्चों को स्कूल तक भेजना ऐसे सामाजिक कार्य लगातार करते आ रहे हैं! 5 अगस्त 2023 को रोटरी क्लब के संज्ञान में एक ऐसी महिला संपर्क में जिसके दोनों हाथ कट गए थे। रोटरी क्लब का पेशेंस के सदस्य अलीराजपुर जिले के नानपुर क्षेत्र के ग्राम मोरासा निवासी गीताबाई पति शंकर से जाकर मिले उसके, दोनों हाथ किसी हादसे में कट चुके थे उससे संपर्क कर उसकी जानकारी रोटरी क्लब अपना मेघनगर को दी। जानकारी में रोटरी क्लब पेशेंस ने गीताबाई के परिवार से संपर्क कर इसका पंजीयन करवाया और उसे निशुल्क कृत्रिम हाथ लगवाया गया उसके बाद से गीताबाई अपना काम स्वयं करने लगी। इस कार्य में रोटरी क्लब पेशेंस की अध्यक्ष जय गहलोत सचिव पूर्णिमा व्यास ,सह सचिव निर्मला मायडा, संयोजक हेमेंद्र सिसोदिया एवं मीडिया प्रभारी बृजेश खंडेलवाल का सराहनीय सहयोग रहा।
30 जनवरी को होगा अगला शिविर
रोटरी क्लब अपना मेघनगर रोटरी क्लब झाबुआ रोटरी क्लब सागर फिनिक्स एवं रोटरी क्लब पेशेंस अलीराजपुर के संयुक्त तत्वाधान में 30 जनवरी 2024 मंगलवार को मेघनगर में विशाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कटे पैर कटे हाथ आदि के कोई महिला पुरुष बच्चे आदि हो उसका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। मेघनगर में शिविर महावीर भवन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें संस्थापक एवं अध्यक्ष नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के कैलाश मानव नारायण सेवा संस्थान, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर मुख्य संयोजक कैलाश साहू, शिविर संयोजक भारत मिस्त्री, प्रांजल मिस्त्री ,इन्वेंट अध्यक्ष संजय काटी ,डायरेक्टर किशोर नायक एवं अलीराजपुर जिले के लिए जया गेहलोत, पूर्णिमा व्यास, हेमंत सिसोदिया, निर्मला मायडा, बृजेश खंडेलवाल आदि को शिविर डायरेक्टर बनाया गया है