जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने ग्राम किलाना में सी. सी. रोड़ का किया भूमिपूजन, की कार्यकर्ताओं से भेंट।
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-जोबट विधानसभा के ग्राम क़िलाना आजादनगर में विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने 350 मीटर लम्बे सी.सी. रोड का भूमिपूजन किया लगभग 10 लाख रु की लागत से बनने वाले इस रोड़ का ग्रामवासियों को इंतजार था।। आपको बता दे कि ग्राम क़िलाना के ग्रामवासियों की काफी दिनों से मांग थी कि इस कच्चे मार्ग को बनाया जाए।आज मंगलवार 16 जनवरी को विधायक सेना पटेल द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन कर दिया गया है जल्द ही यह 350 मिटर का रोड़ बनकर तैयार हो जयेगा और ग्रामवासियों की समस्या का समाधान हो जाएगा।
भूमिपूजन के बाद सेना पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे समस्याओं के बारे में पूछा । श्रीमति सेना महेश पटेल पदभार ग्रहण करने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के बीच पहुची तथा उनके द्वारा मेहनत व लगन से हासिल हुई जीत के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया और प्रत्येक कार्यकर्ता से समस्या के बारे में पूछा।उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में आजादनगर जनपद सीईओ श्री रविन्द्र गुप्ता,तहसीलदार श्री जितेंद्र सिंह तोमर,बीओ श्री विनोद कुमार कोरी,क़िलाना सरपंच कालूसिंह,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अखलाख गुड्डू,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद लईक भाई शेख,आजादनगर ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाभर, जनपद व तहसील का शासकीय अमला समेत कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।