Ad2
Banner1

प्रदेश सरकार पिछड़े जोबट विधानसभा क्षेत्र मे मनरेगा के तहत निर्माण कार्य की सौगात दे-विधायक श्रीमती पटेल,

प्रदेश सरकार पिछड़े जोबट विधानसभा क्षेत्र मे मनरेगा के तहत निर्माण कार्य की सौगात दे-विधायक श्रीमती पटेल,

विधायक पटेल एवं कांग्रेसी नेता ग्रामीणजनों की समस्याओं से हुए रूबरू

इरशाद मंसुरी/आदील मकरानी

अलीराजपुर । जोबट विधायक सेना पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने जोबट नगर के साप्ताहिक हाट बाजार वाले दिन गुरुवार को स्थानीय अगाल धर्मशाला मे क्षेत्र के ग्रामीणजनों की समस्याओं से रूबरू हुए । जिसमें सैकड़ो ग्रामीणजनों ने विधायक श्रीमती सेना पटेल को आवेदन सौंपकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की । इस दौरान विधायक पटेल ने संबंधित अधिकारियों को मोबाइल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं हल करने के निर्देश दिए ।

समस्याओं का हल करने के लिए तत्पर हूँ

विधायक श्रीमती पटेल ने ग्रामीणों की समस्याए सुनने के बाद कहा कि आपकी सभी समस्याओं का हल करने के लिए तत्पर हूँ , इस संबंध में कलेक्टर से शीघ्र ही चर्चा कर आपकी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, जिसमें बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा ओर स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों मे सुधार कार्य की अत्यंत आवश्यकता है । प्रदेश सरकार को चाहिए कि जोबट विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा तथा अन्य मदो से निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाए जिससे विकास के द्वार खुले । ग्रामीणों की समस्याओं का निदान हो सके, उन्हें भरपूर रोजगार मिल सके, साथ ही ग्रामीणों के अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन पर रोक लग सके । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ.आराम पटेल, सेय्यद मम्मा मियाँ, मोनू बाबा, अनिता गाड़रिया, खुर्शीद अली दिवान, सुल्तान खत्री, चितल पँवार, रफीक चौधरी, लक्की राठौड़ सहित बड़ी संख्या मे पंच-सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

हज यात्रियों के प्रशिक्षण,टीका-करण व स्वाथ्य परीक्षण हैतु एम.एस.मंसुरी (पाकीज़ा) द्वारा सम्पूर्ण सुविधा-युक्त शिविर का आयोजन किया गया     |     इंदौर से हज यात्रियों की फ्लाइट 12 को होगी रवाना, इस्तकबाल का सिलसिला हुआ शुरू     |         |     पंचायत भवन के ई-कक्ष में लगी भीषण आग, भीषण आग की लपटें देख मची अफरा तफरी     |     हज यात्रियों के प्रशीक्षण व टीका-करण हैतु मो.हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) को फिर मिला सैवा का अवसर     |     अलीराजपुर पुलिस ने ठाना है, शांतिपूर्ण मतदान कराना है।     |     सूत्रो से मिली जानकारी पूर्व विधायक मधोसिह डावर की बीजेपी में वापसी, कल आम्बुआ में वरिष्ठ नेताओं के बीच हो सकते है शामिल।     |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |