Ad 1

प्रदेश सरकार पिछड़े जोबट विधानसभा क्षेत्र मे मनरेगा के तहत निर्माण कार्य की सौगात दे-विधायक श्रीमती पटेल,

प्रदेश सरकार पिछड़े जोबट विधानसभा क्षेत्र मे मनरेगा के तहत निर्माण कार्य की सौगात दे-विधायक श्रीमती पटेल,

विधायक पटेल एवं कांग्रेसी नेता ग्रामीणजनों की समस्याओं से हुए रूबरू

इरशाद मंसुरी/आदील मकरानी

अलीराजपुर । जोबट विधायक सेना पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने जोबट नगर के साप्ताहिक हाट बाजार वाले दिन गुरुवार को स्थानीय अगाल धर्मशाला मे क्षेत्र के ग्रामीणजनों की समस्याओं से रूबरू हुए । जिसमें सैकड़ो ग्रामीणजनों ने विधायक श्रीमती सेना पटेल को आवेदन सौंपकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की । इस दौरान विधायक पटेल ने संबंधित अधिकारियों को मोबाइल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं हल करने के निर्देश दिए ।

समस्याओं का हल करने के लिए तत्पर हूँ

विधायक श्रीमती पटेल ने ग्रामीणों की समस्याए सुनने के बाद कहा कि आपकी सभी समस्याओं का हल करने के लिए तत्पर हूँ , इस संबंध में कलेक्टर से शीघ्र ही चर्चा कर आपकी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, जिसमें बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा ओर स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों मे सुधार कार्य की अत्यंत आवश्यकता है । प्रदेश सरकार को चाहिए कि जोबट विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा तथा अन्य मदो से निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाए जिससे विकास के द्वार खुले । ग्रामीणों की समस्याओं का निदान हो सके, उन्हें भरपूर रोजगार मिल सके, साथ ही ग्रामीणों के अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन पर रोक लग सके । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ.आराम पटेल, सेय्यद मम्मा मियाँ, मोनू बाबा, अनिता गाड़रिया, खुर्शीद अली दिवान, सुल्तान खत्री, चितल पँवार, रफीक चौधरी, लक्की राठौड़ सहित बड़ी संख्या मे पंच-सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |