Ad 1

प्रदेश सरकार पिछड़े जोबट विधानसभा क्षेत्र मे मनरेगा के तहत निर्माण कार्य की सौगात दे-विधायक श्रीमती पटेल,

प्रदेश सरकार पिछड़े जोबट विधानसभा क्षेत्र मे मनरेगा के तहत निर्माण कार्य की सौगात दे-विधायक श्रीमती पटेल,

विधायक पटेल एवं कांग्रेसी नेता ग्रामीणजनों की समस्याओं से हुए रूबरू

इरशाद मंसुरी/आदील मकरानी

अलीराजपुर । जोबट विधायक सेना पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने जोबट नगर के साप्ताहिक हाट बाजार वाले दिन गुरुवार को स्थानीय अगाल धर्मशाला मे क्षेत्र के ग्रामीणजनों की समस्याओं से रूबरू हुए । जिसमें सैकड़ो ग्रामीणजनों ने विधायक श्रीमती सेना पटेल को आवेदन सौंपकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की । इस दौरान विधायक पटेल ने संबंधित अधिकारियों को मोबाइल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं हल करने के निर्देश दिए ।

समस्याओं का हल करने के लिए तत्पर हूँ

विधायक श्रीमती पटेल ने ग्रामीणों की समस्याए सुनने के बाद कहा कि आपकी सभी समस्याओं का हल करने के लिए तत्पर हूँ , इस संबंध में कलेक्टर से शीघ्र ही चर्चा कर आपकी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, जिसमें बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा ओर स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों मे सुधार कार्य की अत्यंत आवश्यकता है । प्रदेश सरकार को चाहिए कि जोबट विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा तथा अन्य मदो से निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाए जिससे विकास के द्वार खुले । ग्रामीणों की समस्याओं का निदान हो सके, उन्हें भरपूर रोजगार मिल सके, साथ ही ग्रामीणों के अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन पर रोक लग सके । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ.आराम पटेल, सेय्यद मम्मा मियाँ, मोनू बाबा, अनिता गाड़रिया, खुर्शीद अली दिवान, सुल्तान खत्री, चितल पँवार, रफीक चौधरी, लक्की राठौड़ सहित बड़ी संख्या मे पंच-सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |