Ad 1

मरीजों के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोताई बर्दास्त नहीं की जाएगी-विधायक पटेल

मरीजों के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोताई बर्दास्त नहीं की जाएगी-विधायक पटेल

विधायक श्रीमती पटेल ने रोगी कल्याण समिति की बैठक लेकर दिए उचित निर्देश

आदिल मकरानी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर  जोबट विधायक सेना महेश पटेल की अध्यक्षता मे सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक स्थानीय जनपद पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित हुई । इस अवसर पर अनुविभागिय अधिकारी राजस्व वीरेंद्रसिंह बघेल, कांग्रेसी नेता डॉ. आराम पटेल, उदयगढ़ बीएमओ डॉ. अमित दलाल, जोबट बीएमओ ड़ॉ. विजय बघेल, रोगी कल्याण समिति के सदस्यगण तथा दानदाता उपस्थित थे। बैठक में विधायक श्रीमती पटेल ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उचित निर्देश दिए । चिकित्सक गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार प्रदान करे, मरीजो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए । उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोताई बर्दास्त नहीं की जाएगी । बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इस हेतु ओपीडी शुल्क ₹10 भरती शुक्ल 30 र एक्स-रे शुल्क ₹50 निर्धारित किया गया ।अस्पताल परिसर में धूम्रपान करने वाले या तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के लिए ₹200 जुर्माना निर्धारित किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट में पीएम रूम के पास शेड निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़ में पार्किंग शेड, एक्स-रे रूम का जाणो उधार, लाइट व्यवस्था, गार्डन डेवलपमेंट आदि पर स्वीकृति प्रदान की गई ।

रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |