रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा सकते, इसलिए रक्तदान करना जरुरी है। : जमरा
सिलदार चौहान की रिपोर्ट
अलीराजपुर – जिला अस्पताल अलीराजपुर मे मरीज आनतीबाई ग्राम कालीबेल कटम फलिया को रक्त दान करने पहुचे ग्राम पिथनपुर के भाई जितेंद्र जमरा ने जीवन में सातवी बार रक्त दान कर बताया की किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। यह बात 13 बार रक्त दान कर दे चुके नुरला जमरा ने कही।