अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।
अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर- चांदपुर जिले में अवैध शराब को लेकर चल रहे अभियान में कही ना कही पुलिस को रोज सफलता प्राप्त हो रही है आदर्श आचार सहिंता के चलते आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेेल, श्रीमान एस.डी.ओपी अश्विनी कुमार महोदय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी योगेंद्र सोजतिया द्वारा कानूनी गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिये गये थे उसी के तहद मुखबिर की सूचना पर आज चांदपुर पुलिस द्वारा आवैध शराब भंडारन पर दबिश देकर कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी किशन पिता दाम सिंह भिलाला निवासी ग्राम झडोली पटेल फलिया से जप्त शराब की मात्रा 1128.24 लीटर शराब जप्त की जप्त शराब की कीमत 483120 रुपए उक्त अवैध शराब आरोपी किशन पिता दामसिह भीलाला निवासी झडौली के घर के पास रखी हुई थी। शराब की कुल 103 पेटियां विधिवत जप्त की गई आरोपी किशन मौके का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया। अपराध क्रमांक 107/24 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट मुक़दमा दर्ज किया गया। उक्त अवैध शराब के विरुद्ध छापामार कार्यवाही में चांदपुर थाना प्रभारी योगेंद्र सोजतिया सहित स्टाफ का सहरानीय योगदान रहा।