जोबट मे हुई लुट के आरोपियो की जानकारी देने वाले को दिया जाएगा दस हजार का इनाम, जानकारी देने वाले की आयडेन्टी रहेगी गुप्त।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर/जोबट दिनांक 24-05 -2024 को जोबट कस्बे में ज्वेंलेरी शॉप पर हुई घटना में बदमाशों के संबंध में जानकारी देने वालों के लिए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा बताया गया कि सूचना देने वालों के नाम/पहचान गुप्त रखी जावेगी । कोई भी व्याक्ति जिसको इस घटना के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी हो वह पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के मोबाईल नम्बयर- 9425693048, 7049100422 पर दे सकता हैं।
उक्ता अपराध की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग-जोबट श्री नीरज नामदेव के नेतृत्वअ में एक विशेष अनुसंधान दल (एस0आई0टी0) का गठन किया गया हैं जो उक्त प्रकरण का अनुसंधान कर बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी । इस टीम के अलावा पृथक से सायबर अनुसंधान एवं आस-पास के थाना क्षेत्रों के बदमाशों से सघन पूछ-ताछ करने के लिए पृथक से टीम का गठन भी किया गया हैं । घटना के संबंध में अलीराजपुर के आस-पास के जिलों से भी जानकारी प्राप्तस की जा रही हैं ।