प्रातः कालीन शाला समय करने पर कलेक्टर व वरिष्ठअधिकारीयो का प्रांतीय शिक्षक संघ ने माना आभार l
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराराजपुर नवीन शिक्षा सत्र शिक्षकों के लिए एक जून से प्रारंभ हो चुका है वही छात्रों के लिए 16 जून से प्रारंभ होगा किन्तु इस भीषण गर्मी मे अत्यधिक से तापमान आने जाने,स्कूलों मे पर्याप्त सुरक्षा इन्तजाम नही होने के कारण शिक्षकों के स्वास्थ विपरित प्रभाव पड़ सकता है,प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला ने बताया ऐसी स्थिति को ध्यान मे रखते हुए प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधी मंडल ने आज कलेक्टर श्री अभयअरविंद बेडेकर,सहायक आयुक्त श्री संजय परवाल, जिलाशिक्षा अधिकारी श्रीअर्जुनसिंह सोलंकी को आवेदन सोपा जिप पर कार्यवाही करते हुए जिले की शालाओं का समय प्रातः 7.30से 12.30 तक कीया गया l प्रतिनिधी मंडल से चर्चा करते हुए जिलाशिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ने कहा शिक्षक नियमित स्कूल जाए ओर समय पर शाला संचालित करे साथ ही सर्वे के माध्यम से अधिकाधिक छात्रों का शाला में प्रवेश कराए वही संघ ने कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों का शाला समय परिवर्तन करने पर आभार माना , चर्चा के दौरान पुरानी पेंशन बहाली संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंदसिह चौहान, संघ के रक्षित मोदी,संदीप चौहान आदी उपस्थित रहे l